BOLLYWOOD: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की हाल ही में मूवी ‘सलाम वेंकी’ रिलीज हुई । उनकी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया बज बना हुआ है । ये फिल्म शुक्रवार को ही रिलीज हुई। ‘सलाम वेंकी’ को पहले दिन रिस्पॉन्स अच्छा मिला है।
फिल्म ने पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं की है । ‘सलाम वेंकी’ रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्म का बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने जमकर प्रमोशन किया। काजोल की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन महज 60 लाख रुपये ही कमा पाई है।
आपको बता दें कि ये आंकड़ें अनुमानित है, अभी असल आंकड़ें सामने आने बाकी है। अब देखना होगा इस फिल्म के असल आंकड़ें अनुमित आंकड़ों से कितने अलग होंगे।
काजोल की ‘सलाम वेंकी’ को बनाने में मेकर्स के 30 करोड़ रुपये खर्च हुए है। फिल्म की पहले दिन की कमाई देखने के बाद लग रहा है कि ‘सलाम वेंकी’ अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी। फिलहाल इस फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है ।