Top Newsअंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय न्यूज
ब्रिटेन ने G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी को भेजा न्योता
जून 2021 में होगा सम्मेलन
नई दिल्ली। ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूके के लिए आमंत्रित किया है। यह आमंत्रण G-7 शिखर सम्मेलन के लिए है, जो कि जून 2021 में होगा। वहीं, भारत आने को लेकर यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वह भारत का दौरा जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि दुनिया की फार्मेसी’ के रूप में भारत पहले से ही दुनिया के 50% से अधिक टीकों की आपूर्ति कर रहा है, और महामारी के दौरान यूके और भारत ने एक साथ मिलकर इस महामारी में काम किया है।
बता दें कि बता दें कि कोरोना वायरस के खतरनाक स्ट्रेन के मामले ब्रिटेन में तेजी से बढ़ रहे हैं। जिस कारण वहां लॉकडाउन लगाया गया है।