मिर्जापुर: मिर्जापुर में बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस के भारत जोड़ों यात्रा को लेकर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अपनी यात्रा है। जिसमे बीएसपी शामिल नहीं होगी । बसपा अल्पसंख्यक समाज और पिछड़ा वर्ग को जोड़ने का काम करेगी। नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को लेकर भाजपा ने बेईमानी व धोखा किया हैं। बसपा नगर निकाय चुनाव के साथ ही आने वाले लोकसभा की तैयारी में जुटी है ।
बहुजन समाज पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मिर्जापुर पहुंचे थे। जिला मुख्यालय स्थित एक लान में बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर कहा कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में बहुजन समाज पार्टी शामिल नहीं होगी । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी राजनीतिक दल है भारत जोड़ो यात्रा निकाला है हम अल्पसंख्यक समाज पिछड़ा समाज दलित समाज न्याय पसंद लोग चाहे ब्राह्मण क्षत्रिय समाज और वैश्य समाज को जोड़ने निकला हूं। सबको जोड़ कर आने वाले 2024 लोकसभा में जीतकर बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछड़ा वर्गों के साथ धोखाधड़ी और बेईमानी की है । आरक्षण को लेकर संवैधानिक तरीके से सरकार आरक्षण लागू करती तो कोर्ट जाने की किसी की जरूरत नहीं होती। अब कोर्ट रद्द कर दिया है तो आयोग कमेटी बनाकर फिर से भारतीय जनता पार्टी श्रेय लेना चाहती है । बहुजन समाज पार्टी नगर निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेगी तैयारी पूरी है।