बुलंदशहर में धड़ल्ले से बिक रही है नकली शराब, 4 लोगों की मौत 7 की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में जहरीली शराब का मामला सामने आया है। जिले में जहरीली शराब की धड़ल्ले से हो रही बिक्री के चलते 4 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल कुछ लोगों ने जहरीली शराब का सेवन कर लिया था, जिसके बाद 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग अभी भी गंभीर हालत में भर्ती हैं।

बता दें कि गंभीर रूप में बीमार लोगों को नोएडा और दिल्ली के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं इस पूरे मामले पर ग्रामीणों ने शराब से मौत होने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गांव के करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने गांव से ही शराब खरीदकर पी थी। जिसके बाद उनकी हालत में बदलाव दिखने लगा। हालत गंभीर देखते हुए फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस पूरे मामले पर गांव वालों ने आक्रोश जताते हुए गांव के ही एक व्यक्ति पर जहरीली शराब बेचने का आरोप लगाया है।

घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 शवों को बरामद कर लिया है और मामले की कार्रवाई में जुट गई है। पूरा मामला सिंकदराबाद कोतवाली क्षेत्र के जीतगढ़ी गांव का है।

बुलंदशहर से संवाददाता सत्यवीर सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *