ग्राम पंचायत चुनावः बुलंदशहर में प्रधानों का सच आया सामने, कैमरे में कैद हुई गांव की बदहाल तस्वीर

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत का चुनाव नजदीक है, लेकिन पंचायत चुनाव से पहले आर्या न्यूज की पड़ताल में कई सच सामने आए हैं। बुलंदशहर में कई ऐसे गांव हैं, जहां मूलभूत सुविधाओं की कमी देखने को मिली है। बात अगर सड़कों की करें तो सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास और उन्नति को दर्शाती हैं, लेकिन गांव के प्रधान इस बार से बेफिकर हैं और सड़कें बद से बदत्तर हो चली हैं।

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों के जरिए कई बार शिकयात की गई हैं। बावजूद इसके कोई सुधार नहीं किया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के बीचों-बीच गहरे गड्ढों की भरमार हो चुकी है। वाहन चालक जान जोखिम में डालकर वाहन चला रहे हैं। खस्ताहाल सड़क के चलते अक्सर हादसों का अंदेशा बना रहता है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए तो सड़क पर पड़े गड्ढे किसी मुसीबत से कम नहीं है। ऐसा लगता है कि प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में है, तभी तो बदहाल सड़क की हालत को दुरूस्त नहीं कर रहा है।

https://youtu.be/_7kdSUjI8os

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *