नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में खाकी की आड़ में वसूली करने का मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक संजय शर्मा ने इस बारे में एसएसपी बुलंदशहर को शिकायत की। बीती रात एसएसपी जांच के लिए जहांगीराबाद कोतवाली पहुंचे। एसएसपी ने कोतवाली में तैनात स्टाफ को कोतवाली के एक कक्ष में नजरबंद कर दिया। स्टाफ के किसी भी सदस्य को कोतवाली से बाहर नहीं निकलने दिया गया।
एसएसपी के साथ वाली फोर्स ने कोतवाली की छत, पुलिस के आवास और कोतवाली के आसपास खेतों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी और विधायक की गोपनीय गुफ्तगू के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें कोतवाली के खाकी की आड़ में वसूली का धंधा चलाने का मामला सामने आया है। एसएसपी द्वारा भेजे गए एक बुजुर्ग फरियादी से कोतवाल ने गाड़ी में तेल डलवाने के लिए रुपये भी वसूले थे और गौकशी के आरोप में पकड़े बेगुनाह को भी 15 हज़ार रुपये लेकर छोड़ने का कोतवाल पर आरोप है।