उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में अब जूतों पर भी जाति लिखे जाने का मामला सामने आया है। यहां एक जूता विक्रेता, ऐसे जूते बेच रहा था, जिनके सोल के नीचे एक जाति का नाम लिखा हुआ था। जब इसका विरोध शुरू हुआ तो दुकानदार और दूसरे लोगों में आपसी नोकझोक हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।
इस प्रकरण में वर्तमान विधि व्यवस्था के अनुसार जो सुसंगत था वह कार्यवाही की है, यदि पुलिस कार्यवाही न करती तो बहुत से लोग उल्टी/भिन्न प्रतिक्रिया देते। अतः पुलिस ने नियम का पालन किया है। कृपया इसे इसी रूप में देखें। https://t.co/EdGzi4VHam
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) January 5, 2021
दरअसल, बुलंदशहर जिले में अब जूतों पर जाति का रंग चढ़ गया है। जूतों पर भी लोगों ने ब्रांड की जगह जाति का नाम लिखना शुरू कर दिया है। थाना गुलावठी स्थित एक दुकान पर जूते के सोल पर जाति सूचक शब्द लिखा था, जिसके बाद एक ग्राहक ने थाना गुलावठी में एफआईआर दर्ज कराई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बुलंदशहर पुलिस की किरकिरी होने लगी। सोशल मीडिया पर हो रही बदनामी को देखते हुए पुलिस की ओर से एक ट्वीट किया गया-
थाना गुलावठी क्षेत्र से संबंधित प्रकरण के संबंध में रिपोर्ट- pic.twitter.com/yGdroUHsUJ
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) January 6, 2021
https://youtu.be/Se4oSxY1UUQ