बुलंदशहर। जिले के पुरानी दिल्ली कानपुर नेशनल हाइवे पर ड्यूटी पर जा रही युवती से स्नैचर ने मोबाइल छीन लिया और युवती को ट्रक के आगे धक्का दे दिया। युवती ने हिमम्त दिखात हुए स्नैचर को दबोच कर उसकी धुनाई कर दी।
मीना सिकंदराबाद के पास बने शिव नाडर यूनिवर्सिटी में बतौर रेसेप्सनिस्ट का काम करती हैं। शनिवार देर शाम मीना अपने घर से कॉलेज के लिए निकली तो पुरानी दिल्ली कानपुर नेशनल हाइवे स्थित बीच चौराहे पर एक स्नेचर ने मीना का मोबाइल छीन उसको ट्रक के आगे धक्का दे दिया, गनीमत रही की मीना ट्रक के नीचे आने से बच गई। किसी तरह संभलकर मीना ने आरोपी को दबोच लिया। मीना ने आरोपी की धुनाई करने के साथ-साथ उसे दबोच कर कोतवाली भी ले गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- सत्यवीर सिंह