नई दिल्ली। भारत में लिंग परीक्षण करना या कराना गैर-कानूनी है, लेकिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली कि मोहरसा गांव में एक युवक अवैध रूप से लिंग परीक्षण का काम कर रहा है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली ग्राहक बनाकर एक गर्भवती महिला को भेजा। मौका पाकर स्वास्थ्य विभाग ने टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस दौरान हरियाणा पुलिस ने भी इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।