Delhi: बुलंदशहर में नकली दूध बनाकर सप्लाई करने के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. यहां बड़े पैमाने पर नकली दूध बनाकर नामी-गिरामी कंपनी को सप्लाई की जा रही थी. खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर को सूचना मिली थी कि सिकंदराबाद में एक डेयरी पर नकली दूध का टैंकर जा रहा है. इसके बाद एफडीए की टीम ने मौके पर पहुंच कर टैंकर को पकड़ा.
उसमें लगभग 1400 लीटर नकली दूध भरा हुआ था.पूछताछ में ड्राइवर से पता लगा कि वह कुबेर डेयरी से दूध को लेकर आ रहा था. उस दूध को ग्लूकोज और रिफाइण्ड तेल से तैयार किया गया था. टैंकर से दूध का नमूना जांच के लिए ले लिया गया. टैंकर में भरे 1400 लीटर दूध का अनुमानित मूल्य 70,000 रुपये है. टैंकर में भरे दूध को अविलंब नष्ट कर दिया गया.