नई दिल्ली। मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को गलवान के जाबांज 16 बिहार रेजिमेंट के कैप्टन सोइबा मानिंग्बा रंगनमे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कैप्टन सोइबा को सम्मानित किया।
इसकी जानकारी मुख्यमंत्री बीरेन सिंह (CM N Biren Singh) ने ट्विटर के माध्यम से दी है। बता दें कि हाल ही में चीन ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों की झड़प का एक वीडियो जारी किया था। जिसमें कैप्टन सोइबा मानिंग्बा चीनी सैन्य अफसरों पर हावी पड़ते दिखाई दिए थे। बता दें कि गलवान घाटी में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) से गतिरोध के दौरान भारतीय सेना के कैप्टन सोइबा ने अपने जवानों का नेतृत्व किया था।
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा, “16 बिहार रेजीमेंट के मणिपुर के सेनापति जिले के कैप्टन कैप्टन सोइबा मानिंगबा रंगनामेई से मिलिए, चीनी पीएलए के खिलाफ संघर्ष के दौरान गलवान में अपने जवानों का नेतृत्व कर रहे थे। राष्ट्र के लिए खड़े होने के दौरान आपने (सोइबा) जो वीरता दिखाई है, उसने हम सभी को गौरवान्वित किया है।