Category Archives: अंतर्राष्ट्रीय

इस मोस्ट वांटेड आंतकी ने रची थी मुंबई हमले की साजिश, पाकिस्तान में हुई गिरफ्तारी

नई दिल्ली। मुंबई में हुआ आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान से गिरफ्तार हुआ है। पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग यानी CTD ने लखवी को गिरफ्तार किया है। लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि लखवी को कहां से कब गिरफ्तार किया गया है। हलांकि मुंबई हमले के मामले में लखवी साल 2015 से जमानत पर था।

https://youtu.be/P_IknnZqVIU

मुंबई हमले का मास्टर माइंड जकी उर रहमान लखवी गिरफ्तार, टेरर फंडिंग के आरोप में सीटीडी ने की कार्रवाई

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में मुंबई हमले के मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जकी उर रहमान लखवी को सीटीडी (काउंटर टेरर डिपार्टमेंट) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई हमला मामले में 2015 से ही जमानत पर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लश्कर जैसे खतरनाक आतंकी संगठन के सरगना लखवी को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी की शह पर लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों ने मुंबई में कई जगहों पर हमले किए थे। इस हमले में कई विदेशियों समेत 155 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी है, जिसे पाकिस्तान में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

Pfizer और BioNTech की कोरोना वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। देश और दुनिया इस समय कोरोना का कहर झेल रही है। ऐसे में लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।

बता दें कि स्वास्थ्य संगठन की ओर से पहली बार किसी वैक्सीन को मान्यता दी गई है। ऐसे में अब पूरी दुनिया के लिए फाइजर की कोरोना वैक्सीन का रास्ता खुल गया है। वहीं, भारत भी आज कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को लेकर बड़ा फैसला लेगा।

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि आपातकालीन उपयोग सूचीकरण देशों को कोविड 19 वैक्सीन के आयात और प्रशासन के लिए अपने स्वयं के नियामक अनुमोदन प्रक्रियाओं में तेजी लाने की अनुमति देता है। साथ ही यूनिसेफ को जरूरतमंद देशों को वितरण के लिए वैक्सीन की खरीद का अधिकार भी दिया है।

नेपाल को भारी पड़ रहा है ड्रैगन का साथ, काठमांडू में सड़कों पर उतरे लोग

नई दिल्ली। नेपाल को चीन का साथ भारी पड़ता जा रहा है। नेपाल के राजनीतिक संकट को सुलझाने के नाम पर चीन द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप से काठमांडू में चीन विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों के हाथों मे चीन के खिलाफ बैनर और पोस्टर भी थे। इन पोस्टरों में चीनी हस्तक्षेप बंद करने के साथ ही चीन द्वारा कब्जा की गई जमीन वापस लौटाने की मांग भी की गई।

बता दें कि चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनफिंग के खास दूत गूओ येझोउ काडमांडू में हैं। वह नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के दोनों विरोधी गुट प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पुष्‍प कमल दहल उर्फ प्रचंड के बीच सुलह करवाने का प्रयास करेंगे। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का शीर्ष दल रविवार को काठमांडू पहुंच चुका है। इसका मकसद प्रचंड और ओली के बीच सुलह कराकर किसी भी कीमत पर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में फूट को रोकना है। नेपाल के एक निजी अखबार से मिली जानकारी की मानें तो सत्तारूढ़ एनसीपी से जुड़े लोगों ने चीन के प्रतिनिधिमंडल के आने की पुष्टि की है।

 

पाकिस्तानी: हेलिकॉप्टर क्रैश में 4 की मौत तो बलूच के विस्फोट में 2 लोगों की मौत

नई दिल्ली। पाकिस्तान में हुए विमान हादसे के बचाव अभियान में लगे पाकिस्तानी सेना का एक हेलिकॉप्टर देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तनी सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये हेलिकॉप्टर एक सैनिक का शव लेकर जा रहा था, हिमस्खलन के कारण दुर्घटना में मौत हो गई। बता दें कि ये दुर्घटना एस्टोर जिले के उत्तरी मिनीमर्ग क्षेत्र में शनिवार शाम को हुई। मृतकों में पायलट, को-पायलट और दो सैनिक शामिल हैं।

सेना के बयान के मुताबिक, तकनीकी कारणों से हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पायलट का नाम सेजर एम. हुसैन, को-पायलट का नाम अयाज हुसैन है। वहीं दो सैनिक मुहम्मद फारुख और नायक इंजमाम आलम है। बता दें कि इसी साल 22 मई को कचारी में दर्दनाक विमान दुर्घटना हो गई थी। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में लगभग 97 लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर  उतरने से पहले ही रिहायशी इलाके पर गिर गया था।

फुटबॉल मैदान के पास हुए विस्फोट में दो की मौत

वहीं बलूचिस्तान प्रांत में एक फुटबॉल मैदान के पास हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। यह विस्फोट पंजगुर जिले में हुआ, जब दो टीमों के खिलाड़ी और दर्शक मैच के बाद मैदान से बाहर जा रहे थे। प्रांतीय प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने सिन्हुआ समाचार एजेंसी को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घायलों में एक हाई स्कूल के लड़के भी शामिल है, जो मैच खेलने और देखने आए थे। उनमें से कई की हालत गंभीर थी। पुलिस सूत्रों ने कहा कि विस्फोट एक मोटरसाइकिल में लगाए गए आइडी से हुआ। इस शक्तिशाली विस्फोट में दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। सूत्रों ने कहा कि इस घटना की जांच जारी है। किसी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

भारत का पहला मैच 6 मार्च को, आईसीसी ने जारी किया महिला विश्व कप 2022 का कार्यक्रम

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 6 मार्च को क्वीलीफायर टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले से 2020 महिला वनडे विश्वकप टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। आईसीसी ने 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप का कार्यक्रम आज जारी कर दिया। वनडे विश्व कप में चार मार्च से तीन अप्रैल तक 31 मैच खेले जाएंगे।

बता दें कि आईसीसी के वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार मैच न्यूजीलैंड और क्वॉलिफायर के बीच बे ओवल में 4 मार्च को खेला जाएगा। पहले यह विश्वकप फरवरी मार्च 2021 में खेला जाना था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद ये पहला वैश्विक महिला किक्रेट टूर्नामेंट होगा। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 6 मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ खेलना है।