Category Archives: जुर्म

अब राजस्थान और गुजरात सीमा से आतंकवादियों को भारत में भेजने की कोशिश कर रहा है पाकिस्तान

अक्सर जम्मू कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती इलाकों से भारत में घुसपैठ की कोशिश करने वाले पाकिस्तान ने 2020 में नए रास्तों की खोज की है। बीएसएफ के अनुसार, इस साल यानि 2020 में पाकिस्तान की ओर से गुजरात और राजस्थान की सीमाओं से आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के प्रयास किए गए हैं।
बता दें कि पिछले साल नवंबर के पहले सप्ताह तक, बीएसएफ ने राजस्थान और गुजरात सीमाओं से कोई भी घुसपैठ रिकॉर्ड नहीं की थी। इस साल घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं। वहीं, बीएसएफ के कश्मीर फ्रंटियर ने इस साल सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। पिछले साल नवंबर के पहले सप्ताह तक घुसपैठ की चार घटनाएं हुई थीं। अधिकारियों ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत में आतंकवादियों को भेजने के लिए विभिन्न मार्गों की खोज कर रहा था।

जम्मू-कश्मीर : आतंकियों के एक मददगार को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा

जम्मू-कश्मीर। त्राल के सैयदाबाद इलाके से आतंकियों के एक मददगार को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा। बता दें कि पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के 11 मददगारों को गिरफ्तार किया है।
त्राल के गांव सैयदाबाद में तलाशी के दौरान आमिर अशरफ खान पुत्र मोहम्मद अशरफ खान निवासी सैयदाबाद पस्तूना को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उसके कब्जे से एक चीनी हथगोला बरामद हुआ है। पुलिस थाना त्राल में उक्त आतंकी सहयोगी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस, 42 आरआर और सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन ने अंजाम दिया है। इससे पहले गुरुवार को अल-बदर के चार, बुधवार को जैश के छह मददगार गिरफ्तार किए गए थे।

साहिब अली ने राहुल बन हिंदू लड़की का किया रेप, फिर बनाया धर्म परिवर्तन का दबाव

नई दिल्ली। सरिता विहार निवासी एक हिंदू लड़की के यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि साहिब अली नाम के लड़के ने अपनी पहचान छिपाकर उस पर शादी का दबाव बनाकर उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने सरिता विहार थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने साहिब के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर को थाने में दायर अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि साहिब उसके घर में किराएदार था और उसने वहाँ अपनी पहचान राहुल बताई थी। तभी दोनों के बीच  गहरी दोस्ती हो गई। पीड़िता ने बताया कि दोस्ती होने के बाद राहुल ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा और कुछ दिन बाद ही वह उसे अपने माता, पिता, भाई, बहन और जीजा के पास अली विहार  ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म कर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा।
पीड़िता का आरोप है कि साहिब अली उर्फ ​​राहुल के पिता हाजीसुन्नला ने भी उसे आपत्तिजनक तरीके से छुकर उसके साथ दुरव्यवहार करने की कोशिश की। पुलिस ने युवती का मेडिकल कराकर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

सैनिकों को हनीट्रैप में फंसाने वाले कॉलगर्ल गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

मेरठ। मेरठ पुलिस ने भारतीय सैनिकों को हनीट्रैप में फंसाने वाले कॉलगर्ल गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने कॉलगर्ल समेत 3 लोगों को दबोच लिया है, जबकि तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेना के एक जवान ने साइबर सेल और नौचंदी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मेरठ की एक युवती और युवक ने मिलकर एक गैंग बनाया हुआ है। यह गैंग हनीट्रैप से सेना के जवानें को ब्लैकमेल करता है। पुलिस ने बताया कि यह गैंग गुजरात, राजस्थान, यूपी और हरियाणा के फौजियों को अपना निशाना बनाता है। बता दें कि युवती ने अभी हाल ही में हरियाणा के एक फौजी को मेरठ बुलाया था। युवती फौजी को होटल में ले जाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाई और फिर फौजी को बेहोश करके उसका सामान लेकर फरार हो गई। पीड़ित फौजी ने मामले की शिकायत नौचंदी थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस युवती और उसके गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुट गई थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती की 12 फर्जी आईडी मिली है। अलग-अलग आईडी से युवती सेना के जवानों से बात करती थी। अब पुलिस ने युवती द्वारा हनी ट्रैप में फंसा कर पीड़ित फौजियों का पता लगाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवती एक साल से ज्यादा समय से यह काम कर रही थी।

गुरु रंधावा, सुरेश रैना और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान समेत 34 लोगों को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने नाइट कर्फ्यू लागू किया है। इस कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर मुंबई पुलिस ने एक नाइट क्लब पर छापामार कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सिंगर गुरु रंधावा और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान शामिल हैं। हलांकि बाद में इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सहार पुलिस ने मंगलवार सुबह क़रीब ढाई बजे एयरपोर्ट के नज़दीक ड्रैगन फ्लाई क्लब पर रेड मारी। इस दौरान पुलिस ने देखा कि क्लब में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन किया जा रहा था। पुलिस ने 34 सेलेब्रिटीज़ को गिरफ़्तार किया। जिनमें सुज़ैन ख़ान, गुरु रंधावा और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना समेत कई सेलेब्रिटीज़ शामिल थे। 34 में से 19 लोग दिल्ली और पंजाब के थे, बाकी साउथ बॉम्बे के रहने वाले थे।

रिपोर्ट के अनुसार, रैपर बादशाह भी वहां मौजूद थे, मगर वो निकलने में कामयाब हो गये। पुलिस के सीनियर अधिकारी ने मिड-डे को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कई नाइट क्लब नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग समेत दूसरी गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद छापामारी की गयी थी।

सभी के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, बॉम्बे पुलिस एक्ट और एपिडेमिक डिजीज एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज़ किया गया था। सभी लोगों को छोड़ दिया गया, जबकि बाहर के सभी लोगों को सुबह 7 बजे की फ्लाइट से वापस भेज दिया गया।

गोरखपुर सीरियल ब्लॉस्ट मामला : आरोपी तारिक आजमी को आजीवन कारावास

गोरखपुर। साल 2007 में गोरखपुर में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने आजमगढ़ निवासी आरोपी तारिक आजमी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। कोर्ट ने आरोपी पर 2.15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
बता दें कि 22 मई 2007 की शाम को गोलघर में जलकल गेट के सामने ट्रांसफार्मर के पास पहला ब्लास्ट हुआ। इसके बाद बलदेव प्लाजा के सामने पेट्रोल पंप के पास और गणेश चौराहे के पास ट्रांसफार्मर के पास पांच-पांच मिनट के अंतराल पर ब्लॉस्ट हुआ। गणेश चौराहे के पास हुए ब्लास्ट में छह लोग से घायल हुए थे।
अपर जिला सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र कुमार सिंह की अदालत में सोमवार को इस पूरे मामले में बहस के बाद सजा सुनाई गई। अभियोजन ने अदालत को बताया कि किस तरह उस दिन शाम को बलदेव प्लाजा, गोलघर, जलकल बिल्डिंग के पास थोड़ी ही देर में तीन ब्लास्ट से अफरातफरी मची थी। अदालत ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए सबूतों के आधार पर तारिक काज़मी को उम्र कैद की सजा सुनाई।

पंजाब : सुरक्षाबलों ने गुरदासपुर से बरामद किए पाकिस्तान से भेजे गए 11 हैंड ग्रेनेड

पंजाब। अपनी नापाक हरकरतों से बाज आने के लिए पाकिस्तान तैयार नहीं है। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ बड़े आतंकी हमले की फिराक में था, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया।

बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान से भेजे गए 11 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। इन सभी ग्रेनेड को भारत भेजने के लिए पाकिस्तान ने ड्रोन का इस्तेमाल किया है। पुलिस के मुताबिक सभी ग्रेनेड एक प्लास्टिक के बॉक्स में पैक किए गए थे। सभी पर अर्गेज टाइप HG-84 सीरीज लिखा हुआ है।

इन ग्रेनेड के पाकिस्तान के रावालपिंडी स्थित किसी आयुध कारखाने में तैयार किए जाने की आशंका है। पाकिस्तान की तरफ से पिछले 15 महीनों में ड्रोन के जरिए सीमा पार हथियार गिराने की यह 8वीं घटना है, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कंगाल पाकिस्तान भारत में कोई बड़ा हमला करने के फिराक मेंलगा है।

 

बिकरु कांड : गैंगस्टर विकास दुबे की पत्नी की अग्रिम जमानत मंजूर, अब 27 जनवरी को होगी सुनवाई

कानपुर। बिकरु कांड के बाद मुठभेड़ में मारे गए कुख्यात अपराधी विकास दूबे की पत्नी ऋचा दूबे को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी सिम मामले में सशर्त अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है।   मामले की अगली सुनवाई अब 27 जनवरी को होगी।

कोर्ट ने कहा कि यदि याची की गिरफ्तारी होती है तो उसे पचास हजार के निजी मुचलके व दो जमानत पर रिहा कर दिया जाए। मामले के तथ्यों के अनुसार एसआईटी की रिपोर्ट में ऋचा दूबे द्वारा फर्जी आधार कार्ड से सिम खरीदने की बात सामनें आई थी। इस आरोप के चलते ऋचा दूबे के खिलाफ कानपुर के चौबेपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। मामले में चार्जशीट दाखिल होने के बाद ऋचा ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में सरकारी वकील ने कहा कि एडवांस नोटिस के बावजूद उनको अभी इस मामले में कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है, इसलिए जवाब दाखिल करने के लिए उनको और समय दिया जाए। वहीं, ऋचा दुबे के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा कि हाईकोर्ट मे शीतकालीन अवकाश हो रहा है। ऐसे में अगर समय दिया गया तो पुलिस याची को गिरप्तार कर लेगी और अगर नहीं गिरफ्तार करेगी तो याची को गिरफ्तारी के डर से घर से बाहर रहना पड़ेगा।

हाथरस केस : पहले और दूसरे बयान को छोड़कर CBI ने पीड़िता के अंतिम बयान को क्यों बनाया आधार?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की एक दलित युवती से कथित गैंगरेप और उसकी हत्या के मामले में सीबीआई ने चारों आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दाखिल किया। आरोपियों के वकील ने अदालत के बाहर बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने संदीप, लवकुश, रवि और रामू के खिलाफ गैंगरेप और हत्या के आरोप लगाए हैं व हाथरस में स्थानीय अदालत ने संज्ञान लिया है। सीबीआई ने 22 सितंबर को दिए गए पीड़िता के आखिरी बयान को आधार बनाया है। सीबीआई की टीम ने अब निर्णय कोर्ट पर छोड़ दिया है।

बताते चलें कि हाथरस में इस अनुसूचित जाति की युवती से अगड़ी जाति के चार व्यक्तियों ने 14 सितंबर को कथित तौर पर बलात्कार किया था। इलाज के दौरान 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी 30 सितंबर की रात उसके घर के पास रात में अंत्येष्टि कर दी गई थी। युवती के परिवार ने आरोप लगाया था कि स्थानीय पुलिस ने आनन-फानन में अंत्येष्टि करने के लिए उन पर दबाव डाला था।

सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ 325 एससी एसटी एक्ट और आईपीसी की धारा 354 व 376ए, 376 डी व 302 के तहत मामला दर्ज किया है।

उत्तर प्रदेश : पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का बेटा अनिल गिरफ्तार, जालसाजी के मामले में पुलिस ने दबोचा

लखनऊ। सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति को पुलिस ने बृहस्पतिवार को दोपहर को गिरफ्तार कर लिया।  अनिल के खिलाफ जालसाजी समेत कई मामलों में गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज था।

राजधानी पुलिस काफी समय से अनिल की तलाश कर रही थी, जिसे गुरुवार दोपहर में दबोच लिया गया। गोमती नगर विस्तार थाने में पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनिल प्रजापति के खिलाफ जालसाजी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज थी। गायत्री के पूर्व परिचित व उनकी कंपनी में काम करने वाले ब्रिज भवन चौबे ने गोमती नगर विस्तार थाने में पूर्व मंत्री व उनके बेटे समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज कराई थी। अनिल प्रजापति कोर्ट में पेशी पर आए अपने पिता से मिलने आया था।