Category Archives: धर्म

हादसों का शनिवारः लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर, तीन दुर्घटनाओं में 8 की मौत 14 लोग घायल

नई दिल्ली। शनिवार का दिन सड़क हादसों के साथ शुरू हुआ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिसके चलते तीन बड़ी दुर्घटनाएं हुईं। इस दौरान 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गये। घायलों में 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

दरअसल, शनिवार को घने कोहरे के कारण कन्नौज, फिरोजाबाद और इटावा में रफ्तार का कहर देखने को मिला। कन्नौज में कार चालक को झपकी आने की वजह से सड़क के किनारे खड़े ट्रक में जा टकराया। कार ट्रक से टकराने से 6 लोगों की मौत गई। इसी तरह कुछ इटावा में भी देखने को मिला, जहां कोहरे से 5 वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस दौरन 2 लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं फिरोजाबाद में कोहरे के कारण 8 वाहनों की भिडंत में 11 लोगों घायल हो गए, जिनमें सात लोगों की हालत गंभीर बनी है।

कन्नौज: लखनऊ से कार से राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे छह लोगों की कार के चालक को झपकी आने पर तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जाकर भिड़ गई। रात एक बजे तालग्राम थाना क्षेत्र में इस हादसे में कार इतनी क्षतिग्रस्त हो गई की उसकी बॉडी को कटर से काटकर लोगों के शव को बाहर निकाला गया। लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बुधडिया निवासी 32 वर्षीय ज्ञानेंद्र यादव पुत्र भैयालाल, कलियाखेड़ा गांव निवासी 31 वर्षीय सोनू यादव पुत्र नौमीलाल यादव, 35 वर्षीय प्रमोद यादव पुत्र जंगी यादव, 18 वर्षीय सत्येंद्र यादव पुत्र गोपी यादव, 15 वर्षीय सूरज पुत्र अभिमन्यु व 36 वर्षीय मोहित पुत्र राज कुमार पाल मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए जा रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 165 किलोमीटर प्वाइंट पर रात करीब एक बजे चालक को झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई। हादसे में सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यूपीडा सुरक्षा कॢमयों ने इन लोगों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।

इनके जेब से मिले प्रपत्रों का आधार पर शिनाख्त हुई। एएसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी स्वजन को दे दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

इटावा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह कोहरे का कहर दिखाई दिया। पांच वाहन कोहरे के कारण आपस में भिड़ गये जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गये। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर तत्काल सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह, थानाध्यक्ष ऊसराहार अमर पाल सिंह पहुंचे।

एक्सप्रेस-वे के किलो मीटर 126 पर रमपुरा कौआ के पास यह घटना हुई। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। सुबह करीब 8:30 बजे घने कोहरे के कारण गाडिय़ां आपस में टकराती चली गई। यूपीडा के एक कर्मचारी ने बताया कि घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवॢसटी भेजा गया है रास्ते को क्लियर किया जा रहा है। थाना प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया क्रेन बुलवाकर वाहनों को हटाया जा रहा है।

फिरोजाबाद: करीब एक हफ्ता बार फिरोजाबाद में कोहरे का कहर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर देखने को मिला। इसमें चार बस और 11 कार के टकराने से सड़क पर लम्बा जाम लग गया। घटना शनिवार सुबह सात बजे की है। आगरा से लखनऊ जा रही स्लीपर कोच बस में पीछे से कार टकराई। इसके बाद वाहन पीछे से टकराते चले गए।

टकराए वाहनों से लोग बाहर निकल पाते, उससे पहले ही दूसरे वाहन के टकराने की आवाज और सवारियों की चीख सुनाई देने लगती। आधा घंटे के अंतराल में चार बसों समेत 15 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। एसपी ग्रामीण कई थानों के फोर्स के साथ पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। आगरा की तरफ से आने वाले वाहनों को हाईवे से होकर निकाला गया। एसपी ग्रामीण का कहना है कि कई घायल हैं। सभी को सैफई भेजा गया है। फिलहाल किसी की मौत की खबर नहीं है।

खत्म हुआ माता वैष्णों देवी के भक्तों का इंतजार,खुलेंगे प्राचीन गुफा के कपाट

जम्मू। माता वैष्णो देवी के भक्तों के साल भर का इंतजार खत्म हो गया है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने माता के दर्शनों के लिए आ रहे सभी श्रद्धालुओं के लिए प्राचीन गुफा के कपाट खोल दिए हैं। इस खबर के बाद माता के भक्तों में खुशी की लहर है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कोरोना को देखते हुए कुछ प्रोटोकॉल्स भी जारी किए हैं। श्रद्धालु शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए और मास्क पहनकर प्राचीन गुफा के दर्शन कर सकते हैं. प्राचीन गुफा को तभी खोला जाता है जब श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम हो. वर्तमान में श्राइन बोर्ड ने केवल 10000 यात्रियों के ही ऊपर जाने की अनुमति दी है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार मां वैष्णो देवी जी की प्राचीन गुफा में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है. मान्यता के मुताबिक जब भैरवनाथ माता वैष्णो देवी जी को पकड़ने के लिए उनके पीछे लगे थे, तो भवन पर इसी प्राचीन गुफा के भीतर जाकर माता वैष्णो देवी ने तपस्या की थी. मान्यता है कि भैरवनाथ से बचाने के लिए हनुमान जी गुफा के बाहर पहरा देने लगे थे।

इस दौरान भैरवनाथ गुफा के बाहर आकर अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन हनुमान जी ने उन्हें रोका और इसी बीच माता वैष्णो देवी जी प्रकट हो गई और मां ने भैरवनाथ का वध कर दिया। भैरव नाथ का सर भैरव घाटी में जाकर गिरा और शरीर गुफा के प्रवेश द्वार पर गिर गया. तब से ही माता वैष्णो देवी जी ने भैरवनाथ को वरदान दिया कि जो श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आएगा वह भैरव घाटी के दर्शन जरूर करेगा।

मौनी अमावस्या : संगम के घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हेलिकाफ्टर से हुई पुष्पवर्षा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर आज संगम के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। संगम तट पर श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहुर्त से ही आस्था की डुबकी लगाई। वहीं, इस पर्व पर राज्य सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई।

बता दें कि माघ मेले का आज तीसरा प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या है। ऐसी मान्यता है आज के दिन संगम तट पर और गंगा नदी में देवता वास करते हैं। इस दिन गंगा स्नान करना ज्यादा फलदायी होता है।

गंगा मैया के जयकारे के साथ बुधवार की रात से शुरू हुआ मौनी का स्नान बृहस्पतिवार को दिन भर जारी रहा। सुबह मौसम साफ रहने से संगम तट पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। बुधवार की रात से शुरू हुआ श्रद्धालुओं के आने का क्रम दोपहर तक जारी रहा। अमावस्या तिथि 10 फरवरी बुधवार रात 12.19 बजे लगी जो बृहस्पतिवार रात 11.48 बजे तक रहेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक वीडियो के साथ ट्वीट कर कहा है कि धर्मनगरी प्रयागराज में मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर आज कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा सनातन संस्कृति व आस्था को नमन है। यहां सभी श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। पवित्र संगम में आस्था की डुबकी सभी के लिए मंगलमय हो।

 

 

 

राशिफल: मिथुन राशि वाले रोजी-रोजगार में न लें रिस्क,जानें अपनी राशियों का हाल

दिल्ली। ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। बाकी के सारे ग्रह, सूर्य, चंद्रमा, बुध, शुक्र, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। ग्रहों का ये जमावड़ा जनमानस के संतुलन के लिए ठीक नहीं है। बहुत बचकर पार करना चाहिए। यह सही समय नहीं कहा जाएगा।

राशिफल-

मेष-सरकारी तंत्र से कुछ नुकसान सम्‍भव है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी में रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम क्‍योंकि सीने में विकार की आशंका है। प्रेम मध्‍यम, अन्‍य ग्रहों के साथ सूर्य संयोग कर रहा है। सब मध्‍यम दिखाई दे रहा है। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-किसी तरह का कोई मान मर्दन न होने पाए इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। ताम्रपात्र दान करें।मिथुन-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शादी टूट सकती है। रोजी-रोजगार में कोई रिस्‍क न लें। उदर विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। कोई भी नीली वस्‍तु पास रखें।

कर्क-प्रेम में कोई परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य में नाभि के नीचे कोई समस्‍या हो सकती है। व्‍यवसाय में किसी ढंग का कोई खलल पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य भी बहुत अच्‍छी स्थिति में नहीं दिखाई पड़ रहा है। हर दृष्टिकोण से बचकर पार करें। भगवान शिव की अराधना करें।

सिंह-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे लेकिन कई तरह के डिस्‍ट‍र्बेंस रहेंगे आपके जीवन में। इस बात पर ध्‍यान रखने की जरूरत है। बाकी कोई बहुत खतरनाक समय नहीं कहा जाएगा। प्रेम पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। सूर्यदेव को जल दें।

कन्‍या-बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। कई तरह की दुविधा मन में बनी रहेगी। अवसाद जैसी स्थिति रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-सीने में विकार की आशंका है। रक्‍तचाप ऊपर-नीचे हो सकता है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार तीनों मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें। कोई नीली वस्‍तु अपने पास रखें।

वृश्चिक-कई तरह के लोग आपके साथ सहयोग में लगेंगे। बस भाई-बहन के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक स्थ्‍िाति अच्‍छी है। नाक, कान, गले की समस्‍या हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-धन के मामले में परेशानी वाली स्थिति है। कुटुम्‍बीजनों में कुछ हानिकारक तत्‍वों की वजह से कुछ परेशानी हो सकती है। नेत्रविकार की भी आशंका है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी चल रही है। कुछ भी नीली वस्‍तु का दान करें।

मकर-कई तरह की बेचैनी, घबड़ाहट, परेशानी आपके अंदर बनी रहेगी। नकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा लेकिन कभी-कभी अति आत्‍मविश्‍वास भी हो सकता है। तालमेल बनाए रखने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक होगा। मां काली की अराधना करें।

कुंभ-एक अत्‍यंत खराब समय कहा जाएगा। आपके द्वादश भाव में छह ग्रह बचे हैं। मन, तन और वित्‍त से परेशान हो सकते हैं। प्रेम की स्थिति भी दूरी वाली बनी रहेगी। बहुत सावधानी से गुजारें। गणेश जी की वंदना करें। वे मानसिक साहस आपको देंगे।

मीन-आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत होती दिख रही है। अचानक कुछ धनलाभ के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम पर ध्‍यान दें। आपस में तू-तू, मैं-मैं से बचें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

राशिफल:जानिए इस राशी से बदल सकती हैआपकी किस्मत,पढ़े पूरी खबर

ग्रहों की स्थिति-मंगल मेष राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में, चंद्रमा धनु राशि में हैं। सूर्य, बुध, शुक्र, गुरु और शनि मकर राशि में हैं। बुध वक्री गति से चल रहे हैं। मकर राशि में ग्रहों का जमावड़ा लगा हुआ है लेकिन बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं कही जाएगी। लगभग सारे ग्रह निष्क्रिय हैं। वजूद है अपना लेकिन जब युग्‍म में आते हैं और सूर्य के साथ होते हैं तो उनकी शक्ति क्षीण हो जाती है।

मेष-धार्मिक बने रहेंगे। पूजा-पाठ में मन लगेगा। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार आपका अद्भुत दिखाई पड़ रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

वृषभ-किसी तरह का कोई जोखिम न लें। चाहे वो आर्थिक, शारीरिक, मानसिक कुछ भी हो। व्‍यापार ठीक चलेगा। प्रेम मध्‍यम रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आनंददायक जीवन गुजारेंगे। पति-पत्‍नी की अच्‍छी स्थिति रहेगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कर्क-शत्रु उपद्रव सम्‍भव है लेकिन शत्रु शमन भी हो जाएगा। मार्ग में अवरोध उत्‍पन्‍न किया जाएगा लेकिन आप चल निकलेंगे। कुछ भी नहीं होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग है। प्रेम, व्‍यापार आपका सही चलता रहेगा। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-भावुकता में आकर कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में लाभ होगा। आपका स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार सही है। पीली वस्‍तु का दान करते रहें।

तुला-जो भी आपने सोचा है उसे कार्यरूप दें। व्‍यवसायिक लाभ दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम गति से आगे चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें। भगवान विष्‍णु की अराधना करें।

वृश्चिक-स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। धन की स्थिति अच्‍छी है। आवक बना रहेगा लेकिन जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-उर्जा बनी रहेगी। मानसिक चंचलता पर ध्‍यान रखें। खुद के लिए कोई नुकसान न कर बैठें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा दिख रहा है। सफेद वस्‍तु का भगवान शिव के मंदिर में दान करें।

मकर-खर्च से परेशान रहेंगे। सिरदर्द, नेत्र विकार से भी थोड़ा दु:खी हो सकते हैं। अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। समाचार के माध्‍यम से कुछ शुभ मिलेगा आपको। यात्रा का लाभ मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार ठीक है। प्रेम में थोड़ी दूरी बनी रह सकती है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-अद्भुत समय है। केवल स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यवसाय को नई दिशा मिलेगी। प्रेम भी अच्‍छी स्थिति में है। कुल मिलाकर अच्‍छी स्थिति में चल रहे हैं। किसी तरह की कोई दिक्‍कत नहीं है। राजनीतिक लाभ के साथ आगे बढ़ रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

बुलंदशहर : हाईवे किनारे लावारिश बैग में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

बुलंदशहर। जिले स्थित NH-91 किनारे रविवार को एक बंद पड़े बैग में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। शव की शिनाख्त नहीं हो  सकी है।

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91  के पास स्थानीय लोगों को आज दोपहर संदिगध बैग दिखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की तो बैग में करीब 30 साल के एक युवक का शव मिला।

युवक के गले पर चोट के निशान थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि गला दबाकर युवक की हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरकर हाईवे किनारे फेंक दिया गया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम भेज दिया है।

रिपोर्ट- सत्यवीर सिंह

 

 

घर में शराब रखने का अगर शौक है तो हो जाएं सावधान! जान लें नई आबकारी नीति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगर आप अपने घर पर शराब रखना चाहते हैं तो नई आबकारी नीति जरुर जान लीजिए। उत्तर प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति जारी करते हुए नियम लागू किया है कि तय मात्रा से अधिक शराब अगर आपको घर पर रखनी है तो उसके लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना पड़ेगा। इतना ही नहीं, हर साल 12 हजार रुपये लाइसेंस की फीस के रूप में सरकार को देना होगा।

दरअसल, आबकारी विभाग ने अपनी नीतियों में बड़ा फैसला करते हुए एक नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत अगर आप तय मात्रा से अधिक शराब अपने घर पर रखना चाहते हैं तो आपको यूपी सरकार के आबकारी विभाग से लाइसेंस लेना होगा। इस लाइसेंस को जारी करवाने के लिए आपको बतौर सिक्योरिटी 51 हजार रूपये आबकारी विभाग में जमा करना होगा। बगैर लाइसेंस के तय मात्रा से अधिक शराब रखने पर कार्रवाई की जायेगी।

लाइसेंस लेने की योग्यताएं

होम लाइसेंस उन्हीं को मिलेगा जो पिछले 5 सालों से इनकम टैक्स भरते आए हैं। लाइसेंस के आवेदन के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की रसीद भी जमा करनी पड़ेगी। आवेदक को अपने आवेदन में पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटेकॉपी भी साथ देनी होगी।

शपथ पत्र पर करना होगा हस्ताक्षर

आवेदक को लाइसेंस देने से पहले एक शपथ पत्र दिया जायेगा, जिसमें लिखी सभी शर्तों पर आवेदक को हस्ताक्षर करने होंगे। शपथ पत्र की शर्तों के मुताबिक किसी भी अनधिकृत या फिर 21 साल से कम आयु के व्यक्ति का शराब रखे जाने वाली जगह पर प्रवेश वर्जित होगा। साथ ही शराब रखे जाने वाली जगह पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्य शराब के अलावा कोई दूसरी अवैध या अनधिकृत शराब नहीं रखी जायेगी।

बता दें कि आबकारी विभाग की ओर से जारी नई नीति के मुताबिक, देशी और अंग्रेजी शराब के अलावा बीयर और भांग की फुटकर दुकानों और मॉडल शॉप के लाइसेंस भी रिन्यू किए जाएंगे। देशी और अंग्रेजी शराब की फुटकर दुकानों के अलावा मॉडल शॉप की लाइसेंस फीस में 7.5 फीसदी वृद्धि की गई है।

चीख पुकार करती बाहर निकली मां और अंदर फंस गए बच्चे, अवैध गोदाम में 2 बच्चों की झुलसकर मौत

लखनऊ। शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ के आलमबाग में एक दर्दनाक हादसा हुआ। पकरी पुल के पास बने अवैध गद्दे के गोदाम में लगी भीषण आग में दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में ये गोदाम अवैध रूप से बेसमेंट में बनाया गया था।

बेसमेंट में अचानक लगी आग, दौड़े लोग…

पूरा मामला आलमबाग के विराटनगर आजादनगर रिहायशी इलाके का है। यहां के निवासी आशुतोष सचिवालय कर्मी हैं। आशुतोष, मां शांति, पत्नी और बेटे के साथ घर के प्रथम तल पर रहते हैं। घर के बेसमेंट में क्षेत्र में रहने वाले चंद्र पाल सिंह का टेंट का गोदाम है। गोदाम की देखरेख के लिए मजदूर सनी, पत्नी खुशबू, बेटे शांतनू (4) और ऋतिक (डेढ़) के साथ रहते हैं। शनिवार सुबह करीब नौ बजे बेसमेंट में अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आस-पड़ोस के लोग जबतक दौड़े गोदाम में आग फैल चुकी थी। दोनों बच्चे आग के बीच फंस गए थे। भीषण धुंआ फैल चुका था। लोगों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली। इस बीच सीएफओ विजय कुमार सिंह, एफएसओ आलमबाग समेत कई अन्य फायर स्टेशनों के अफसर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। दमकल कर्मी अंदर घुसे उन्होंने बच्चों को निकाला और सिविल अस्‍पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

दो घंटे धुंए और आग में फंसे रहे बच्चे, छत काटकर सीढ़ी से रेस्‍क्‍यू करने पहुंचे दमकल कर्मी: अग्निकांड के दौरान बच्चे बेसमेंट में करीब दो घंटे तक फंसे रहे। दमकल कर्मियों ने गेट से जीने के रास्ते बेसमेंट में घुसने का प्रयास किया। लेकि‍न आग इतनी भयावह थी कि इस स्थिति में अंदर घुसना सम्भव नहीं था। इसके बाद घर के मुख्य गेट के पास दमकल कर्मियों ने फर्श (बेसमेंट की छत) काटी और तोड़ी। इसके बाद सीढ़ी लगाकर आग की लपटों के बीच ब्रीदिंग आपरेट्स सेट और ऑक्सीजन मास्क लगाकर अंदर दाखिल हुए। बच्चों को निकालकर बाहर लेकर आए। झुलसने और धुंए के कारण बच्‍चे अचेत हो गए थे।