Category Archives: जम्मू कश्मीर

1 करोड़ अतिरिक्त लाभार्थियों को मिलेगा उज्ज्वला योजना का लाभ, जम्मू-कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइपलाइन परियोजना

नई दिल्ली।  लोगों के जीवन में ईंधन की आवश्यकता के महत्व को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में केंद्रीय बजट 2021-22 पेश करते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस क्षेत्र के लिए कुछ अहम घोषणाएं की हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना का 1 करोड़ अतिरिक्त लाभार्थियों तक विस्तार किया जाएगा। इस योजना का लाभ 8 करोड़ परिवारों को पहले ही मिल चुका है। अगले तीन वर्ष में शहरी गैस वितरण नेटवर्क में 100 अतिरिक्त शहरों को जोड़ा जाएगा। जम्मू व कश्मीर संघ शासित क्षेत्र में एक गैस पाइपलाइन परियोजना शुरू की जाएगी। गैर भेदभावपूर्ण मुक्त पहुंच के आधार पर सभी प्राकृतिक गैस पाइपलाइनों में सामान्य वाहक क्षमता की बुकिंग की सुविधा और समन्वय के लिए एक स्वतंत्र गैस वाहक प्रणाली परिचालक की स्थापना की जाएगी।

 

सीमा पर फिर मिली सुरंग, जानें इससे पहले कितनी बार सुरंग खोद चुका है पाक?

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करवाने की नापाक कोशिश करने वाला पाकिस्तान लगातार इसी कोशिश में रहता है कि किसी भी तरह भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सके। इसी के चलते आए दिन भारतीय सेना के जवान सीमावर्ती इलाकों में गश्त करते रहते हैं शनिवार को कुठआ के हीरानगर में बने आइबी के समीप गश्त के दौरान पानसर इलाके में एक सुरंग मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हीरानगर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अब पंजाब से सटे पानसर और पहाड़पुर के बीच जीरो लाइन और तारबंदी के बीच टनल मिली है। हीरानगर में 10 दिन के बीच में पाकिस्तान से की ओर से खोदी गई की दूसरी टनल मिलने का मामला है। 4 दिन पहले इसी स्थान पर मिला था एक बड़ा गड्ढा, जांच के लिए मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।

कब-कब मिली सुरंग?

  • 13 जनवरी को बोबिया क्षेत्र में डेढ़ सौ मीटर लंबी टनल मिली थी।
  • 18 नवंबर 2020 को सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव रिगाल में एक सुरंग का पता चला था।
  • अगस्त 2020 को सांबा में पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों की घुसपैठ के इरादे से बनाई गई सुरंग का पता चला था।
  • 14 फरवरी 2017 को रामगढ़ के चमलियाल गांव के छन्नी फतवाल में 20 मीटर लंबी सुरंग का पता चला था।
  • वर्ष 2016 को आरएसपुरा के अलाह माई दे कोठे में पाकिस्तान द्वारा बनाई गई सुरंग का पता चला था।

पाकिस्तान की एक और शर्मनाक करतूत आई सामने, आतंकियों की घुसपैठ के लिए बनाई थी सीमा पर सुरंग

अपनी नापाक हरकतों से मशहूर पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत सामने आई है। जम्मू-कश्मीर से लगी भारत-पाक सीमाओं पर अक्सर पाकिस्तान अपनी नीच हरकते करता रहता है। भारतीय सीमाओं में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सैनिक हमेशा प्रयासरत रहते हैं। वहीं भारत के सतर्क जवान उनकी साजिशों को हर बार नाकाम बना देते हैं।

इस बार पाकिस्तान ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ करने के इरादे से सुरंग का निर्माण किया था। बीएसएफ के सतर्क जवानों की बदौलत जवानों ने सुरंग का पता लगा लिया और सुरंग मिलने के बाद जवानों ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान भी चलाया।

मिली जानकारी के मताबिक, बीएसएफ के जवान रोज की तरह हीरानगर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त लगा रहे थे तभी उन्हें बोबिया क्षेत्र में इस सुरंग का पता चला। आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के इरादे से बनाई गई इस सुरंग के मिलते ही जवानों ने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि सुरंग के जरिए आतंकवादी इस और घुसपैठ कर आए हैं। अपनी इस शंका को दूर करने के लिए बीएसएफ, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। बोबिया में पड़ने वाले गांवों में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने रात या फिर तड़के किन्हीं संदिग्ध लोगों को आसपास तो नहीं देखा।

मां वैष्णों की यात्रा कर लौट रही मिनी बस पलटी, 10 यात्रियों की हालत गंभीर

नई दिल्ली। नए साल पर माता वैष्णों के दर्शन से लौट रही एक मिनी बस गहरे खाई में गिर गई। इस दौरान बस में बैठे 15 यात्रियों को गंभीर रूप से चोटें आईं। मिली जानकारी के मुताबिक 10 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें की जम्मू के चेनानी-नाशरी सुरंग के पास ये हादसा हुआ था।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम से मिली जानकारी के मुताबिक वाहन चालक ने नियंत्रण को दिया था, जिसके कारण सुरंग के पास बस पलट गई। बता दें कि घायल यात्रियों का इलाज निकटतम चेनानी अस्पताल में चल रहा है। बस में सवार सभी यात्री दिल्ली के रोहिणी इलाके के रहने वाले हैं।

बताया जा रहा है कि मिनी बस पहाड़ी स्टेशन पटनीटॉप से कटरा बेस कैंप की ओर जा रही थी। पर्यटक वैष्णो देवी मंदिर में तीर्थयात्रा करने के बाद पैनिटोप गए थे। पटनीटॉप से कटरा लौटते समय जिस मिनी-बस में श्रद्धालु यात्रा कर रहे थे,वह पलट गई और 15 फीट नीचे खाई में गिर गई।

 

कश्मीर और लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, जम्मू क्षेत्र व दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश

कश्‍मीर और लद्दाख के ऊपरी हिस्‍सों में रविवार को हल्‍की से मध्‍यम बर्फबारी और जम्‍मू डिविजन में वर्षा हुई। मौसम विभाग ने घाटी में कई जगहों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है। सोमवार को कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी हो सकती है।

श्रीनगर-जम्‍मू राजमार्ग पर जवाहर सुरंग क्षेत्र में बर्फ जमा होने के कारण वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। दिल्‍ली के कई भागों में सुबह से भारी वर्षा हुई और गरज के साथ छींटे पड़े। इससे पहले, भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिण दिल्‍ली के कुछ हिस्‍सों और हरियाणा के कुछ जिलों में हल्‍की बारिस का अनुमान व्‍यक्‍त किया था।

अगले दो दिन में अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान के और बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को हल्‍की बारिश हो सकती है।

 

जम्मू-कश्मीर : त्राल बस स्टैंड पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, 7 नागरिक जख्मी

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों की नापाक करतूत सामने आई है। शनिवार को त्राल बस स्टैंड पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर 6 ग्रेनेड बम फेंके, जिसमें 7 नागरिक घायल हो गए हैं। ये जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है।

जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने त्राल में SSB बस स्टैंड पर ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर ही फट गया, जिससे आम लोग जख्मी हुए हैं। इस हमले के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया है।

जम्मू-कश्मीर : डीडीसी के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ, संभाला पदभार

जम्मू-कश्मीर। जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी डीडीसी सदस्यों ने सोमवार को अपने पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण के साथ ही सभी सदस्यों ने पदभार संभालते हुये अपना काम करना भी शुरू कर दिया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था को कायम करने के लिए हाल ही में 280 सीटों पर जिला विकास परिषद के चुनाव हुये हैं। जिसके बाद 22 दिसंबर को चुनावों की मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये गए थे, जिसमें भाजपा ने सबसे ज्यादा 75 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसके बाद आज यानी सोमवार को सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने अपने-अपने जिलों में शपथ लिया है।

जम्मू-कश्मीर के लोगों को पीएम मोदी ने दिया हेल्थ स्कीम का तोहफा, अब मुफ्त में करा सकेंगे इलाज

जम्मू-कश्मीर के हर परिवार को अब स्वास्थ्य बीमा का कवर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना का शुभारंभ किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को फ्री इंश्योरेंस कवर दिया जाएग। इस स्कीम में जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को पांच लाख रुपये का कैशलेस बीमा कवर मिलेगा। पीएम-जय स्कीम के तहत आने वाले अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी।
इस योजना का ऐलान करने के बाद प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे जम्मू-कश्मीर के दो लोगों से आयुष्मान योजना के बारे में सुनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि जिनके लिए काम किया जाता है, उनसे संतोष के शब्द सुनने पर आशीर्वाद मिलता है। आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है। आज प्रदेश के सभी लोगों को आयुष्मान का लाभ मिलने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह कदम उठाता देख मुझे बहुत खुशी हो रही है।

 इसके अलावा हाल ही में हुए डीडीसी चुनाव में बाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जिसके लिए पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को बधाई देते हुए सुरक्षाबलों की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मैं बधाई देता हूं।  

शोपियां मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को उतारा मौत के घाट, सेना को दो जवान घायल

जम्मू कश्मीर। दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार शाम शुरू हुई आतंकियों से मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियो को सुरक्षाबलों ने मौत के घाट  उतार दिया। ऑपरेशन में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शोपियां के जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान छेड़ा था। सुरक्षा बल के जवान एक लक्ष्य किए गए इलाके की तरफ बढ़ रहे थे। तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलाई , जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गये, जिन्हें सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके बाद आतंकवादी पास के एक मकान में घुस गए। अंधेरा होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा। इससे पहले आतंकवादियों के भागने के प्रयास को विफल करने के लिए इलाके से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों की घेराबंदी कर इलाके में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। सुबह होने पर सुरक्षा बलों ने फिर से अभियान शुरू किया जिसमें दो आतंकवादी ढेर हो गए।

जम गया पानी, गलने लगी पेड़ों की पत्तियाः पहाड़ी क्षेत्र में शुरू हो गई बर्फबारी

पहाड़ी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पारा शून्य के नीचे लुढ़क गया है। बर्फीली हवाओं के चलते पानी भी अब जमने लगा है। आलम ये है कि नलों से निकलने वाले पानी की धार खुद ब खुद जमने लगी है। लगातार बर्फबारी के कारण अब पेड़ों की पत्तियां भी गलतने लग गई हैं। सुबह खेतों में बर्फ की चादर ढकी मिलती है।

अल्मोड़ा के नगरीय क्षेत्रों में घनी आबादी वाले उन क्षेत्रों में जहां सीधी धूप पड़ती है, वहां तो कुछ गनीमत है। मगर पश्चिमी उत्तर ढाल वाली उन घाटियों में सर्दी का कहर बढ़ता जा रहा है जहां धूप देर से पहुंचती है। तापमान शून्य या उससे भी नीचे गिरने के कारण पेयजल लाइनें जम गई हैं। रात में भरा गया पानी बर्फ की तरह जम चुका है। यहां तक कि नल से पानी निकलना भी बंद हो गया है।

सोमेश्वर रोड पर नमन के पास टूरिस्ट स्पाट मनान हो या रानीखेत का पनियाली, चौबटिया की पिछली ढाल भालू डैम, स्याहीदेवी, शीतलाखेत आदि क्षेत्रों की विपरीत ढाल जहां दिन भर धूप नहीं रहती जलस्रोत भी जम से गए हैं। वहीं सड़कों पर लगातार पाला गिरने व धूप के अभाव में कांच सरीखी परत जमने से हादसों का खतरा भी बढ़ गया है।