Category Archives: मध्य प्रदेश

शरद यादव का पार्थिव शरीर भोपाल लाया गया…. CM शिवराज सिंह एयरपोर्ट पर रहे मौजूद

DESK:  दिग्गज समाजवादी नेता और जनता दल के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का अंतिम संस्कार शनिवार को मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में उनके पैतृक गांव में होगा. उनके करीबी सहयोगी ने ये जानकारी दी. शरद यादव का पार्थिव शरीर भोपाल पहुंच गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का गुरुवार को 75 साल की उम्र में गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. जदयू की मध्य प्रदेश इकाई के पूर्व प्रमुख और शरद यादव के करीबी सहयोगी गोविंद यादव ने कहा कि शरद यादव का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर नर्मदापुरम जिले की बाबई तहसील में उनके पैतृक गांव अंखमऊ में किया जाएगा.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

दिवंगत नेता शरद यादव का पार्थिव शरीर लेकर उनके परिवार के लोग मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के लिए निकल चुके हैं. दिल्ली से स्पेशल फ्लाइट से शरद यादव का शव भोपाल लाया गया है और सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव अंखमऊ ले जाया जाएगा. शरद यादव का अंतिम संस्कार दोपहर 1:30 बजे होगा. दिवंगत नेता शरद यादव के भतीजे शैलेश यादव ने बताया कि अंतिम संस्कार शरद यादव के पुत्र शांतनु बुंदेला करेंगे. गौरतलब है कि शरद यादव ने एक छात्र नेता के रूप में अपने पॉलिटिकल करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 1974 में मध्य प्रदेश के जबलपुर से लोकसभा उपचुनाव में तत्कालीन सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में शरद यादव की जीत ने उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में ला खड़ा किया.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

अपने लंबे राजनीतिक जीवन में पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने सात बार लोकसभा चुनाव जीता. शरद यादव चार बार राज्यसभा सांसद भी रहे और प्रधानमंत्री वीपी सिंह और अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में भी महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे. जबलपुर के अलावा शरद यादव ने उत्तर प्रदेश के बदायूं और बिहार के मधेपुरा से लोकसभा के चुनाव जीते. जो किसी भी राजनेता के लिए एक दुर्लभ उपलब्धि थी. शरद यादव को उन प्रमुख नेताओं में से एक माना जाता है, जिन्होंने मंडल आयोग को लागू करवाने में एक बड़ी भूमिका निभाई थी.

MP Covid : मध्य प्रदेश में कोरोना का पकड़… जानिए कितने है केस

MP Covid Update: टीकाकरण, जागरूकता और स्वास्थ्य विभाग की अथक मेहनत से मध्य प्रदेश कोरोना को हराने की कोशिशों में कामयाब हुआ है. ये स्वास्थ्य विभाग की मेहनत का ही नतिजा है कि मध्य प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज मौजूद नहीं है.बस मध्य प्रदेश के जबलपुर में तीन कोरोना वायरस के मरीज सक्रिय हैं. जिन्हें ठीक करने की कोशिश लगातार जारी है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

52 में से 51 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज मौजूद नहीं
एक समय था जब मध्य प्रदेश कोरोना वायरस के मामले में देश के टॉप प्रदेशों में शुमार था, लेकिन अब परिस्थितियां पूरी तरह बदल गई हैं. मध्य प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज मौजूद नहीं है. मध्यप्रदेश के जबलपुर में केवल 3 मरीज हैं. जिनका लगातार उपचार चल रहा है. एमपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 827 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट आ रही थी. अब 52 जिलों में से एक जिले में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीज बचे हैं. इन 3 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद पूरा मध्य प्रदेश कोरोना वायरस मुक्त हो जाएगा. हालांकि अभी भी सरकार वैक्सीनेशन को लेकर लगातार जोर दे रही है.

10,000 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें एमपी के सभी 52 जिले में कोरोना से 10777 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का आंकड़ा पहली और दूसरी लहर में तेजी से बढ़ा था. जिसके बाद वैक्सीनेशन का दौर शुरू हुआ और फिर मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे कम होता चला गया. हालांकि सरकार की ओर से कोरोना से मौत के मामले में अधिक लोगों को आर्थिक मदद की गई है. डॉक्टर एचपी सोनानिया के मुताबिक अभी भी लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है.मध्य प्रदेश में कोरोना का यदि एक भी मरीज मौजूद है तो किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.

झुग्गी में रखे सिलेंडर से लीक हुई गैस…. मचा कोहराम… 20 फीट ऊंची उठीं लपटें

DESK:  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अन्नानगर स्थित एक झुग्गी में रखे सिलेंडर ने गैस लीक होने से आग लग गई। देखते ही देखते पूरी तरह से आग फेल गई। पास की और झुग्गियों में भी आग फैल गई। आग बढ़ने से रोकने के लिए दमकलकर्मियों ने जलता सिलेंडर नाले में फेंका। इससे आग काबू हो पाई। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की सभी झुग्गियां पूरी तरह चपेट में आ जाती। मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी पहुंचे।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

जिस झुग्गी में आग लगी, उसके आसपास बड़ी संख्या में झुग्गियां हैं। ऐसे में भीषण आग लगने का डर था, लेकिन समय पर काबू पाने से सभी ने राहत की सांस ली। मंत्री सारंग ने बताया, गनीमत थी कि झुग्गी में कोई नहीं था। इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ। सामान जरूर जल गया है। सर्वे कराएंगे और उचित मुआवजा देंगे। मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी आग बुझाने में मदद की। इससे भी आग बढ़ नहीं पाई।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

20 फीट तक ऊपर उठ गईं लपटें
जिस झुग्गी में आग लगी, उसमें कोई नहीं था। इससे परिवार बच गया, लेकिन झुग्गी में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। झुग्गी में आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें 20 फीट तक ऊपर उठ गईं।

मकरोनिया नगर पालिका उपयंत्री घूस लेते धरा गया… लोकायुक्त की कार्यवाई

सागर संवाददाता निलेश कुमार। मकरोनिया नगर पालिका के उपयंत्री को लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार रात 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। उपयंत्री ने रिश्वत के रुपए कार्यालय में मौजूद ठेकेदार को लेने का बोला । तभी लोकायुक्त की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। मामले में लोकायुक्त ने मकरोनिया नगर पालिका के सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ को भी आरोपी बनाया है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

लोकायुक्त के अनुसार शिकायतकर्ता मनीष पुत्र दयाशंकर स्वामी उम्र 42 साल निवासी मकरोनिया ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी । शिकायत में बताया था कि रोड निर्माण के बिलों का भुगतान करने के एवज में मकरोनिया नगर पालिका के उपयंत्री आकाश राठौर और सहायक उपयंत्री देवेंद्र धाकड़ 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। रोड निर्माण कार्य के 5 लाख रुपए के बिलों का भुगतान होना बाकी है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

शिकायत मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने जांच शुरू की जांच के दौरान सामने आया कि उपयंत्री आकाश और सहायक यंत्री देवेंद्र शिकायकर्ता से रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की पुष्टि होते ही लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की प्लानिंग की। टीम शुक्रवार रात शिकायकर्ता मनीष स्वामी के साथ मकरोनिया पहुंची। जहां उपयंत्री से मनीष ने बात की और रिश्वत की राशि लेकर मकरोनिया नगर पालिका कार्यालय में चला गया। जहां उपयंत्री आकाश राठौर और ठेकेदार हेमंत बोध मौजूद थे। उपयंत्री आकाश ने ठेकेदार हेमंत से कहा कि रिश्वत की राशि ले लो।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि उपयंत्री आकाश राठौर और सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ रोड निर्माण के बिलों का भुगतान कराने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत की मांग कर रहे थे। कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मकरोनिया नगर पालिका के उपयंत्री आकाश राठौर और उपयंत्री के कहने पर रिश्वत की राशि लेने वाले ठेकेदार हेमंत बोध को मौके से पकड़ा है। मामले में मकरोनिया नपा के सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ को भी आरोपी बनाया है। मामले में मौके पर कार्रवाई की जा रही है।

श्री महाकाल मंदिर का दूसरा चरण: एक मकान पर कार्रवाई… 8 ने दिखाया स्टे आर्डर

उज्जैन:  श्री महाकालेश्वर मंदिर लोक के सेकेंड फ़ैज़ के कार्य शुरू होने के पहले विस्तारी करण में महाकाल मंदिर से लगे 9 बड़े मकानों को हटाने जिला प्रशासन की पहुची टीम, मकान तोड़ने का हुआ भारी विरोध, पुलिस के साथ राजस्व विभाग के साथ नगर निगम की टीम मौके पर। 8 मकान मालिक लाये कोर्ट का स्टे. एक मकान पर कार्रवाई.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

उज्जैन के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत श्री महाकाल महा लोक के दूसरे चरण के कार्य की शुरुआत में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आज गुरुवार से शुरू कर दी गई है लेकिन इस बीच एक बड़ा विवाद देखने को मिला है। महाकाल मंदिर से लगे 9 मकान को हटाने जब टीम पहुंची तो मकान मालिकों ने कोर्ट का स्टे दिखा कर कार्रवाई रोकने का प्रयास भी किया।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

दूसरे चरण के कार्यो को शुरू करने से पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर के बाहर स्थित बड़ा गणेश मंदिर के पास जब टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो 9 मकानों को चिन्हित कर निगम, राजस्व व पुलिस की टीम पहुंची लेकिन 8 मकान मालिकों ने न्यायालय से स्टे ले रखा है व एक को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है इसी बीच जब पुलिस और प्रशासनिक अमले ने परिवार जनों को बाहर निकालने की कोशिश की तो परिजनों ने पुलिसकर्मी व प्रशासनिक अमले से हाथापाई की।

अमेरिका में बैठी इंस्टाग्राम टीम ने बचाई मध्य प्रदेश की लड़की की जान…जानिए कैसे

भोपाल. सोशल मीडिया को कोई कितना भी भला-बुरा कहे लेकिन ये कभी भी कमाल भी कर रहा है. सोशल मीडिया के जरिए अमेरिका से इंस्टाग्राम की टीम ने भोपाल में बैठी एक लड़की को सुसाइड करने से बचा लिया. लड़की ने इंस्टाग्राम पर सुसाइड करने का वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो को इंस्टाग्राम ने देख लिया और फौरन मध्य प्रदेश की स्टेट साइबर पुलिस को सूचना दी. साइबर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की को सुसाइड करने से रोक लिया.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

रोंगटे खड़े कर देने वाला यह मामला सतना जिले के मैहर का है. यहां रहने वाली युवती किसी बात को लेकर परेशान थी. उसने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर दो अलग-अलग सुसाइड की कोशिश करने के वीडियो अपलोड किए. एक वीडियो में लड़की अपने हाथ की नस काटने की कोशिश करते हुए दिख रही है और दूसरे वीडियो में जहर की पुड़िया लिए हुए थी. ये वीडियो इंस्टाग्राम की टीम ने देख लिए. उसने फौरन मध्य प्रदेश की राज्य साइबर पुलिस हेड क्वार्टर से संपर्क किया. उन्होंने लड़की की इंस्टाग्राम आईडी बताई. इस पर साइबर पुलिस ने आईडी को ट्रेस किया और सतना पुलिस को फौरन मौके पर भेजा. पुलिस ने युवती की जान बचा ली.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

राज्य साइबर पुलिस के एडिशनल एसपी वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इंस्टाग्राम यूएस से हमें शाम 5:05 बजे ई-मेल से जानकारी मिली कि मध्य प्रदेश में एक युवती ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर सुसाइड की कोशिश के कुछ वीडियो अपलोड किए हैं. इस पर हमने तत्काल तकनीकी मदद से इंस्टाग्राम की आईडी ट्रेस की और लोकेशन का पता लगाया. पुलिस को सिर्फ मध्यप्रदेश में किसी लोकेशन पर युवती की होने की जानकारी मिली थी. साइबर पुलिस ने लगातार शाम 6:00 बजे तक एग्जिट लोकेशन ट्रेस कर ली. युवती सतना के मैहर की निकली. सतना पुलिस 15 मिनट के अंदर युवती के घर पहुंच गयी और युवती को खुदकुशी करने से बचा लिया.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

युवती पूरी तरह स्वस्थ्य है वह किसी बात को लेकर परेशान थी. सूत्रों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती परेशान चल रही थी. इसी में हताश होकर उसने यह कदम उठाया. इस तरह मध्य प्रदेश पुलिस ने ऑपरेशन जिंदगी चलाकर महज 70 मिनट में युवती को सुसाइड करने से रोक कर उसकी जान बचा ली.

एमपी के रीवा में भीषण सड़क हादसा,14 लोगों की मौत 40 और घायल…

DESK: मध्यप्रदेश के रीवा के नजदीक नेशनल हाईवे-30 पर भीषण बस हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोग की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गए। दिवाली पर घर लौट रहे लोगों की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ के घाट में हादसा हुआ है। यूपी पासिंग बस हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी। जबलपुर से होते हुए बस रीवा के पास पहाड़ी से उतर रही थी। तभी रात करीब 11.30 बजे बस पलट गई। हादसे का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। बस सवार लोगों का कहना है कि बीएस में ब्रेक न लगने से यह हादसा हुआ है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

बता दें कि बस में 100 से ज्यादा लोग सवार थे जो दिवाली पर अपने घर जा रहे थे। इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में से ज्यादातर यूपी और बिहार के लोग रहने वाले थे। जिनकी दिवलो खुशियां पलभर में मातम में बदल गयी। वहीं इस भीषण सड़क हड़पे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है।

जबलपुर : नर्मदा महोत्सव कार्यक्रम में कुर्सी को लेकर घमासान…पढ़िए

जबलपुर के भेड़ाघाट नर्मदा महोत्सव का समापन बड़ी धूमधाम से किया गया लेकिन समापन कार्यक्रम के दौरान उस समय विवाद गहरा गया जब भेड़ाघाट नगर परिषद अध्यक्ष चतुर सिंह लोधी को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी तक नसीब नहीं हुई.नगर परिषद अध्यक्ष ने इसे अपमान समझते हुए कार्यक्रम के बाहर आए और पत्रकारों से चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि यह पूरा कार्यक्रम भाजपा मय गया है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

जबकि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पूरी नगर परिषद एक माह से मेहनत कर रही थी नगर परिषद अध्यक्ष चतुर सिंह लोधी ने कहा जिस तरीके से मेरे साथ व्यवहार किया गया है उससे लग रहा है कि कांग्रेस का नगर परिषद अध्यक्ष होना कोई गुनाह हो गया है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

एक दिन पहले अच्छा सम्मान मिला पर दूसरे दिन बैठने के लिए एक भी कुर्सी नहीं थी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा के नेता जानबूझकर अपमान कर रहे हैं..भेड़ाघाट नगर नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि इस तरीके का बर्ताव अगर बीजेपी आने वाले साल में आयोजित भेड़ाघाट नर्मदा उत्सव में देखने को मिला तो कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा.

भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज से मांडू में…मिशन 2023 पर फोकस

DESK: धार संवाददाता घनश्याम पाटीदार। प्रदेश बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुक्रवार आज से धार जिले के मांडू में शुरू होगा। तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में अलग अलग विषयों पर पार्टी नेता मार्गदर्शन देंगे। इस दौरान मिशन 2023 की रणनीति तैयार की जाएगी।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में एक साल का समय बचा है। इससे पहले दोनों ही राजनीति पार्टियां मिशन 2023 में जुट गई हैं। इसके तहत  भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 7 अक्टूबर यानी आज से पर्यटन नगरी मांडू में प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद करेंगे। तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में अलग-अलग विषयों पर पार्टी नेता मार्गदर्शन देंगे।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी समय-समय पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन करती है। इस वर्ग में विभिन्न सत्रों पर वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सबनानी ने बताया कि 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे उद्घाटन सत्र में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जिसके बाद अलग-अलग सत्रों में पार्टी नेता सत्र को संबोधित करेंगे।

Cheetah in MP: भारत पहुंचते ही गर्भवती हुई ‘आशा’…भारत की धरती पर जन्‍म लेंगे नन्‍हें चीते…पढ़िए खबर

AARYAA DESK: 70 साल बाद भारत की जमीन पर चीतों की रफ्तार फिर से दिखाई देने लगी। दो हफ्ते पहले नामीबिया से 8 चीतें मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाए गए। इन चीतों पर भारत में विलुप्त हो चुकी प्रजाति की संख्या को फिर से बढ़ाने की जिम्मेदारी भी है और इसमें कुछ हद तक सफलता भी मिलती दिखाई दे रही है। अफ्रीकी देश नामीबिया से मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतों में से एक चीता गर्भवती है। बताया जाता है कि ‘आशा’ नामक मादा चीता गर्भवती हैं। चीता को यह नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामाबिया से भारत लाए गए चीतों को बाड़े में छोड़ेते वक्त दिया था।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

चीतों की निगरानी करने वाली टीम के अधिकारियों के अनुसार आशा में एक गर्भवती मादा चीता वाले सभी लक्षण हैं। आशा की उम्र साढ़े तीन साल बताई जा रही है। कुनो में उन पर कड़ी नजर रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि इस चीते में गर्भावस्था के सभी लक्षण और हार्मोनल लक्षण दिखाई देते हैं। वहीं, अक्टूबर के अंत तक ही आशा के गर्भवती होने की पुष्टि हो सकेगी। चीता संरक्षण कोष (सीसीएफ) के कार्यकारी निदेशक मार्कर ने कहा कि यदि चीता के गर्भवती होने की पुष्टि होती है तो राष्ट्रीय उद्यान में चीता की विशेष देखभाल और सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

नामीबिया के साथ हुए समझौते के आधार पर पांच मादा चीता और तीन नर चीतों को 17 सितंबर को विशेष विमान से भारत लाया गया। 1952 से देश में चीता एक विलुप्त प्रजाति है। ऐसे में सात दशक बाद भारत की धरती पर चीते का जन्म होगा। नन्‍हें चीतों के आगमन के लिए कुनो नेशनल पार्क भी पूरी तरह से तैयार है।