Category Archives: महाराष्ट्र

राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी को ईडी ने भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए 29 दिसंबर को बुलाया

प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमसी बैंक घोटाले की जांच मामले में शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को नोटिस भेजा है। पूछताछ के लिए वर्षा राउत को 29 दिसंबर को बुलाया गया है।
बता दें कि ईडी ने अभी हाल ही में संजय राउत के करीबी प्रवीण राउत को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रवीण राउत के अकाउंट के किसी तरह का ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में हुआ है, ईडी जानना चाहती है कि ये ट्रांजेक्शन कैसे हुआ है और इसके पीछे का कारण क्या है। पूरी जानकारी जुटाने के लिए ही वर्षा राउत को ईडी ने नोटिस भेजा है।
क्या है पीएमसी घोटाला
बता दें कि सितंबर 2019 में रिजर्व बैंक को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) में कथित घोटाले के बारे में जानकारी मिली थी। इस बैंक को संकट से बाहर निकालने के लिए केंद्रीय बैंक ने 24 सितंबर 2019 को पैसे निकालने पर एक सीमा या मोरेटोरियम लगा दिया था।

अमेजन-एमएनएस मामला : कोर्ट ने राजठाकरे को भेजा नोटिस, 5 जनवरी को हाजिर होने का आदेश

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS)  के मुखिया राजठाकरे की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिंडोशी कोर्ट ने अमेजन की याचिका पर बृहस्पतिवार को राज ठाकरे को नोटिस भेजकर 5 जनवरी को अदालत में हाजिर होने को कहा है। नोटिस मिलने पर भड़के MNS  कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पुणे में अमेजन के ऑफिस में तोड़फोड़ कर अमेजन के बोर्ड पर कालिख पोत दी।
पुलिस ने तोड़फोड़ कर रहे MNS कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। हालांकि, कंपनी ने इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वहीं, MNS ने कहा है कि उसकी लीगल टीम कोर्ट में नोटिस का जवाब देगी।
यह है पूरा मामला
MNS ने अमेजन से अपनी वेबसाइट और ऐप में मराठी भाषा शामिल करने को कहा था। अमेजन की तरफ से जवाब न मिलने के बाद MNS ने कंपनी के खिलाफ नो मराठी नो अमेजन की मुहिम छेड़ दी थी।

गुरु रंधावा, सुरेश रैना और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान समेत 34 लोगों को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने नाइट कर्फ्यू लागू किया है। इस कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर मुंबई पुलिस ने एक नाइट क्लब पर छापामार कार्रवाई करते हुए 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सिंगर गुरु रंधावा और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान शामिल हैं। हलांकि बाद में इन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, सहार पुलिस ने मंगलवार सुबह क़रीब ढाई बजे एयरपोर्ट के नज़दीक ड्रैगन फ्लाई क्लब पर रेड मारी। इस दौरान पुलिस ने देखा कि क्लब में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन किया जा रहा था। पुलिस ने 34 सेलेब्रिटीज़ को गिरफ़्तार किया। जिनमें सुज़ैन ख़ान, गुरु रंधावा और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना समेत कई सेलेब्रिटीज़ शामिल थे। 34 में से 19 लोग दिल्ली और पंजाब के थे, बाकी साउथ बॉम्बे के रहने वाले थे।

रिपोर्ट के अनुसार, रैपर बादशाह भी वहां मौजूद थे, मगर वो निकलने में कामयाब हो गये। पुलिस के सीनियर अधिकारी ने मिड-डे को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कई नाइट क्लब नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग समेत दूसरी गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद छापामारी की गयी थी।

सभी के ख़िलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, बॉम्बे पुलिस एक्ट और एपिडेमिक डिजीज एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज़ किया गया था। सभी लोगों को छोड़ दिया गया, जबकि बाहर के सभी लोगों को सुबह 7 बजे की फ्लाइट से वापस भेज दिया गया।

किसान आंदोलन : शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा- प्रधानमंत्री चाहें तो 5 मिनट में हल हो जाएगा मसला

नई दिल्ली। शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी किसान आंदोलन में हस्तक्षेप करें, तो यह पांच मिनट में मामले का हल निकल जाएगा। संजय राउत ने कहा कि सरकार अगर चाहे तो किसानों के साथ बैठकर आधे घंटे में यह मसला खत्म कर सकती है। प्रधानमंत्री खुद हस्तक्षेप करेंगे तो यह पांच मिनट में हल हो जाएगा। मोदी जी इतने बड़े नेता हैं उनकी बात सब लोग मानेंगे। आप (पीएम) खुद बात कीजिए, देखिए क्या चमत्कार होता है।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों को लेकर किसानों प्रदर्शन आज भी जारी है। लेकिन अभी तक सरकार और किसानों के बीच कोई हल नहीं निकल पाया है।