Category Archives: अंतर्राष्ट्रीय

ड्रैगन को कोरोना पर पोल खुलने का डर, WHO की जांच टीम को नहीं दी देश में एंट्री की परमिशन

नई दिल्ली। चीन के कोरोना वायरस पर पोल खुलने का डर सता रहा है। कोरोना वायरस की उत्पत्ति के जांच करने वुहान शहर जा रही विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम को चीन ने परमिशन देने से मना कर दिया। टीम वुहान शहर में इस वायरस के उत्पत्ति की जाँच करने के लिए निकली थी, लेकिन अब तक इन लोगों को चीन आने की परमिशन नहीं मिल पाई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधनोम गेब्रिएसस ने चीन के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर की है।

 

2017 मे देखा गया ‘अनोखा’ ऐस्टरॉइड,हार्वर्ड वैज्ञानिक के दावे से हैरत में दुनिया

हमारी धरती के अलावा ब्रह्मांड में कहीं और जीवन है या नहीं, वैज्ञानिक इसकी खोज में जुटे रहते हैं। वहीं एलियंस के धरती पर आने के कई दावे किए जाते रहे। लेकिन कभी कोई ऐसा सबूत नहीं मिल पाया जिससे ये साबित हो सके कि हम अकेले नहीं हैं। हालांकि हार्वड यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर ने एलियंस के अस्तित्व का दावा किया। साथ ही यह भी कहा कि करीब तीन साल पहले वे हमारे आस-पास से गुजर भी चुका हैं।

हार्वड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऐवी लोएब का कहना है कि 19 अक्टूबर 2017 को देखी गई स्पेस रॉक oumuamua एलियन लाइफ का सबूत थी। वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के PAN-STARRS1 टेलिस्कोप ने इसे देखा था। बता दे कि सिगार के आकार का ये ऑब्जेक्ट 1.96 लाख मील प्रतिघंटा की रफ्तार से धरती के पास से गुजरा था और इसे धूमकेतु या ऐस्टरॉइड माना गया। साथ ही हारवर्ड यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ ऐस्ट्रोनॉमि के हेड ऐवी ने अपने आने वाली किताब एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल में बताया है कि वह ऐसा क्यों मानते हैं। उन्होंने बताया कि oumuamua हर आठ घंटे पर सूरज की तरह चमक रिफ्लेक्ट करता था। इससे ये संकेत मिलता है कि वह हर आठ घंटे पर अपने केंद्र पर पूरी तरह घूम लेता था।

हार्वड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ऐवी का सबसे बड़ा दावा किया कि, वह है सूरज के गुरुत्वाकर्षण का असर साथ ही उन्होंने बताया कि सूरज के करीब जाने पर स्पेस ऑब्जेक्ट्स की रफ्तार तेज हो जाती है और दूर जाने पर धीमी, वही Oumuamua के साथ ऐसा नहीं हो रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि किसी धूमकेतु या ऐस्टरॉइड की तरह Oumuamua की कोई पूंछ नहीं थी और न ही इससे कार्बन के संकेत मिले इसके चक्कर का जो रास्ता था। वह अपने आप में काफी अजीब था।

ब्रिटेन की हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी, एयर इंडिया ने शुरू की टिकटों की बुकिंग

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने ब्रिटेन की उड़ानों की टिकट बुकिंग शुरू कर दी हैं। एयर इंडिया ने ट्वीट करते हुए बोला कि भारत से ब्रिटेन की उड़ानों की टिकट को यात्री एयर इंडिया की वेबसाइट, बुकिंग कार्यालय एवं ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खरीद सकते हैं।

जिन उड़ानों की बुकिंग को खोला गया है उनमें मुंबई-लंदन हीथ्रो, दिल्ली-लंदन हीथ्रो, लंदन हीथ्रो-मुंबई तथा लंदन हीथ्रो-दिल्ली की उड़ाने शामिल हैं। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि यह उड़ाने नियमित उड़ानों से अतिरिक्त हैं।

इस मोस्ट वांटेड आंतकी ने रची थी मुंबई हमले की साजिश, पाकिस्तान में हुई गिरफ्तारी

नई दिल्ली। मुंबई में हुआ आतंकी हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान से गिरफ्तार हुआ है। पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक विभाग यानी CTD ने लखवी को गिरफ्तार किया है। लेकिन अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि लखवी को कहां से कब गिरफ्तार किया गया है। हलांकि मुंबई हमले के मामले में लखवी साल 2015 से जमानत पर था।

https://youtu.be/P_IknnZqVIU

मुंबई हमले का मास्टर माइंड जकी उर रहमान लखवी गिरफ्तार, टेरर फंडिंग के आरोप में सीटीडी ने की कार्रवाई

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के आरोप में मुंबई हमले के मास्टर माइंड और लश्कर-ए-तैयबा के सरगना जकी उर रहमान लखवी को सीटीडी (काउंटर टेरर डिपार्टमेंट) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई हमला मामले में 2015 से ही जमानत पर था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लश्कर जैसे खतरनाक आतंकी संगठन के सरगना लखवी को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी की शह पर लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों ने मुंबई में कई जगहों पर हमले किए थे। इस हमले में कई विदेशियों समेत 155 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी है, जिसे पाकिस्तान में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

Pfizer और BioNTech की कोरोना वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। देश और दुनिया इस समय कोरोना का कहर झेल रही है। ऐसे में लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी है।

बता दें कि स्वास्थ्य संगठन की ओर से पहली बार किसी वैक्सीन को मान्यता दी गई है। ऐसे में अब पूरी दुनिया के लिए फाइजर की कोरोना वैक्सीन का रास्ता खुल गया है। वहीं, भारत भी आज कोरोना वायरस वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को लेकर बड़ा फैसला लेगा।

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि आपातकालीन उपयोग सूचीकरण देशों को कोविड 19 वैक्सीन के आयात और प्रशासन के लिए अपने स्वयं के नियामक अनुमोदन प्रक्रियाओं में तेजी लाने की अनुमति देता है। साथ ही यूनिसेफ को जरूरतमंद देशों को वितरण के लिए वैक्सीन की खरीद का अधिकार भी दिया है।

नेपाल को भारी पड़ रहा है ड्रैगन का साथ, काठमांडू में सड़कों पर उतरे लोग

नई दिल्ली। नेपाल को चीन का साथ भारी पड़ता जा रहा है। नेपाल के राजनीतिक संकट को सुलझाने के नाम पर चीन द्वारा किए जा रहे हस्तक्षेप से काठमांडू में चीन विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर चीन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों के हाथों मे चीन के खिलाफ बैनर और पोस्टर भी थे। इन पोस्टरों में चीनी हस्तक्षेप बंद करने के साथ ही चीन द्वारा कब्जा की गई जमीन वापस लौटाने की मांग भी की गई।

बता दें कि चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनफिंग के खास दूत गूओ येझोउ काडमांडू में हैं। वह नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के दोनों विरोधी गुट प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पुष्‍प कमल दहल उर्फ प्रचंड के बीच सुलह करवाने का प्रयास करेंगे। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का शीर्ष दल रविवार को काठमांडू पहुंच चुका है। इसका मकसद प्रचंड और ओली के बीच सुलह कराकर किसी भी कीमत पर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी में फूट को रोकना है। नेपाल के एक निजी अखबार से मिली जानकारी की मानें तो सत्तारूढ़ एनसीपी से जुड़े लोगों ने चीन के प्रतिनिधिमंडल के आने की पुष्टि की है।