Category Archives: Top News

भव्य मंदिर तोड़कर मुगल शासक ने बनवाई थी मस्जिद, RTI ने किया बड़ा खुलासा

मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। पता चल गया है कि किस मुगल शासक ने मंदिर को तोड़कर वहां मस्जिद बनवाई थी। ये खुलासा हुआ है एक RTI के जरिए, RTI यानी सूचाना के अधिकार के जवाब में Archaeological Survey of India ने बताया है कि परिसर में मुगल शासक औरंगजेब ने मस्जिद के लिए हिंदू मंदिर तोड़ा था। हालांकि, RTI के जवाब में विशेषरूप से ‘कृष्ण जन्मभूमि’ का जिक्र नहीं है, लेकिन केशवदेव मंदिर की बात कही गई है। कहा जा रहा है कि शाही ईदगाह हटाने के लिए जारी कानूनी जंग में RTI का जवाब अहम साबित हो सकता है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के अजय प्रताप सिंह ने RTI दाखिल कर केशवदेव मंदिर को तोड़े जाने से जुड़ी जानकारी मांगी थी। इसके कृष्ण जन्मभूमि परिसर में होने का दावा किया गया था। RTI का जवाब ASI आगरा सर्किल के अधिकारी की तरफ से दिया गया था। इसमें पुष्टि की गई है कि विवादित स्थान पर केशवदेव मंदिर को मुगल शासक ने तोड़ दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ASI ने मथुरा कृष्ण जन्मभूमि के 1920 गजट के ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के आधार पर यह जानकारी दी है। इसमें गजट का कुछ अंश भी शामिल किया गया है, जिसमें कहा गया, ‘कटरा टीले के कुछ हिस्से जो नजूल के कब्जे में नहीं थे, जहां पहले केशवदेव का मंदिर था, उसे तोड़ दिया गया था और औरंगजेब की मस्जिद के लिए इस्तेमाल किया गया।’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मस्जिद के खिलाफ याचिकाकर्ताओं में से एक एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि वो अहम सबूत को इलाहाबाद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश करेंगे। उन्होंने कहा, ‘ऐतिहासिक सबूत के आधार पर हमने अपनी याचिका में बताया है कि औरंगजेब ने 1670 में मथुरा में केशवदेव मंदिर को गिराने का फरमान जारी किया था।’

एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, ‘इसके बाद शाही ईदगाह मस्जिद का वहां निर्माण किया गया। अब ASI ने RTI के जवाब में जानकारी दी है। हम 22 फरवरी को अगली सुनवाई के दौरान ASI के जवाब को भी हाईकोर्ट में पेश करेंगे।’ उन्होंने कहा कि यह शाही ईदगाह मस्जिद के सर्वे की हमारी मांग को मजबूत करेगा।

Breaking News : (AAP Vs Congress) | राजस्थान में गरजे अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस ने किया पलटवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने श्रीगंगानगर जिले में हुई सभा में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर जोरदार हमला बोला और उसपर देर रात कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. देर रात उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी और विधायक रोहित बोहरा और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता के जरिये पलटवार किया है. वहीं, मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ने ट्वीट करके कहा है कि मुख्यमंत्री और सरकार द्वारा अपनी योजना, फैसले और कामकाज की जानकारी देना ‘नीच हरकत’ मानते हैं आप…? पूरी दिल्ली को आपने होर्डिंग-बैनरों से पाट रखा है वो भी ‘नीच हरकत’ ही है ना..? मुख्यमंत्री होते हुए दूसरे मुख्यमंत्री के लिए इतने घटिया शब्दों का इस्तेमाल शोभा नहीं देता, ये बेहद निंदनीय है और स्तरहीन राजनीति का परिचायक है. इसपर सियासत गर्मा गई है.

अरविंद केजरीवाल के बयान पर सियासत गरमाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि जब हम यहां आ रहे थे तब हमने देखा कि पूरे गंगानगर और इस स्टेडियम के आसपास गहलोत साहब के पोस्टर लगा रखे हैं. उनसे कहना चाहता हूं कि अगर उन्होंने पिछले 5 साल काम किया होता तो उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ता. केजरीवाल ने कहा कि यहां सभा में 15-20 लोग आए और वे कुर्सियां फेंक रहे थे. यह सब कायरों की हरकत है. आप (सीएम गहलोत) ने 5 साल काम नहीं किया और यही कारण है कि आप यह कर रहे हैं. इस बात पर अब सियासी माहौल गर्म हो गया है.

कांग्रेस ने किया पलटवार 
अब मुख्यमंत्री केजवरीवाल के पोस्टर वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां अशोक गहलोत के पोस्टर लगे हैं, जो नीच हरकत है. RTI से जानकारी मिली है कि केजरीवाल जी ने शीला दीक्षित जी की सरकार के मुकाबले 4200% ऐडवरटाइजमेंट का बजट बढ़ाया है. ये कौनसी हरकत आप कर रहे हैं? केजरीवाल जी जो दिल्ली में एक नाला बनने पर भी अपना चेहरा लगाकर विज्ञापन देते हैं. इतना ही नहीं महेंद्र चौधरी ने कहा कि केजरीवाल जी कह रहे थे कि दिल्ली में कोई पेपर लीक नहीं होते. पर वो ये बताना भूल गए कि दिल्ली में सरकारी नौकरी ही नहीं दी जाती.

RTI के जवाब में आया है कि 2015 से 2023 तक आप सरकार ने केवल 440 नौकरियां दी हैं. पंजाब में तो 12वीं क्लास तक के पेपर लीक हो रहे हैं. पंजाब स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का पेपर रद्द करना पड़ा क्योंकि पेपर पर सवालों के साथ जवाब तक प्रिंट कर दिए. पंजाब में नायब तहसीलदार भर्ती का पेपर रद्द करना पड़ा.किसी ने उनकी स्पीच में लिख दिया कि राजस्थान में सिर्फ चिरंजीवी योजना से भर्ती होने पर फ्री इलाज होता है. उन्हें ये नहीं पता कि राजस्थान में निरोगी राजस्थान योजना से सरकारी अस्पतालों में OPD, IPD का पूरा इलाज फ्री है. कोई पर्ची कटने तक का पैसा नहीं कटता.

कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को को ATM की तरह यूज करती है… PM मोदी

DESK: कांग्रेस पूर्वोत्तर को एटीएम की तरह इस्तेमाल करती थी जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क्षेत्र के आठ राज्यों को ‘अष्टलक्ष्मी’ मानती है और यहां शांति एवं विकास के लिए काम कर रही है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दावा करते हुए कहा कि।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

दीमापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नगालैंड में स्थायी शांति लाने का प्रयास कर रहा है ताकि राज्य से सशस्त्र बल अधिनियम, 1958 को पूरी तरह से हटाया जा सके। उन्होंने कहा कि देश अपने ही लोगों पर अविश्वास करके नहीं, बल्कि अपने लोगों का सम्मान करके और उनकी समस्याओं का समाधान करके चलता है। पहले पूर्वोत्तर में विभाजन की राजनीति थी, अब हमने इसे दिव्य शासन में बदल दिया है। भाजपा धर्म और क्षेत्र के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव नहीं करती है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

कांग्रेस शासन के दौरान नगालैंड में राजनीतिक अस्थिरता का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने पूर्वोत्तर को दिल्ली से रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित किया और दिल्ली से दीमापुर तक वंशवाद की राजनीति को प्राथमिकता देते हुए इसके विकास के लिए आवंटित धन की हेराफेरी की। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि भाजपा नीत राजग ने नगालैंड को चलाने के लिए तीन मंत्र अपनाए हैं- शांति, प्रगति और समृद्धि। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रौद्योगिकी का उपयोग करके भ्रष्टाचार में एक बड़ी सेंध लगाई है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली से भेजा गया पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किया जाता है।

दिल्‍ली: IGI एयरपोर्ट पर 30 करोड़ का ड्रग्स के साथ नाइजीरिया की महिला अरेस्ट…पढ़िए

DESK:   इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देश में 30 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन की तस्करी करने के लिए नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया गया है। सीमाशुल्क अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को दोहा से होते हुए लागोस से आने के बाद आरोपी को रोका गया।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

अधिकारी ने कहा कि उसके पास से 30 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग चार किलो हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने कहा कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। हेरोइन भी जब्त की जा चुकी है।

 

गोवर्धन में बिजली विभाग ने पूरे​​​​ गांव​ की सप्लाई काटी…ग्रामीणों में आक्रोश

मथुरा के गोवर्धन तहसील के गाँव खुटिया में विद्युत विभाग ने गांव की विद्युत सप्लाई काट दी है , जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है , आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी कर विद्युत सप्लाई को पुनः जोड़ने की मांग की है।गोवर्धन देहात के गाँव खुटिया में विद्युत विभाग द्वारा पूरे गाँव की सप्लाई काट दी गयी है , जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

जानकारी के अनुशार गोवर्धन तहसील के गाँव खुटिया में लगभग 2500 करीब जनसंख्या है , जिसमे 175 के लगभग विद्युत उपभोक्ता है , तो वही गाँव मे ग्राम पंचायत द्वारा आम रास्तो के लिए भी रात्रि में उजाले के लिए विद्युत वल्ब लगे हुए है जिससे कि रात्रि में किसी को आबजाहि में परेशानी का सामना न करना पड़े , लेकिन बुधवार को गोवर्धन विद्युत अधिशाषी अभियंता के आदेश के बाद विद्युत कर्मचारियो ने पूरे गांव की विद्युत सप्लाई काट दी है , जिसके पीछे की बजह विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल बकाया बताया जा रहा है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

लेकिन अचानक बगैर सूचना के गाँव की विद्युत सप्लाई को विभाग द्वारा काटे जाने पर ग्रामीणों में ख़ासा आक्रोश व्याप्त है , जिसे लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेवाजी करते हुए विद्युत विभाग से गांव की विद्युत सप्लाई जल्द जोड़ने की मांग की है।

तेज रफ्तार कार ने स्कूल के बच्चों को रौंदा…3 की मौत…जानिए पूरी खबर

गोंडा: मंगलवार सुबह लखनऊ रोड पर कर्नलगंज में फिर एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला। लखनऊ रोड पर कर्नलगंज में तेज रफ्तार 4 पहिया वाहन ने 4 बच्चों को रौंदा दिया। चारों बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए जा रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची कर्नलगंज थाने की पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

लखनऊ रोड पर कर्नलगंज में रफ्तार के कहर नें तीन बच्चों की जिंदगी को निगल लिया। चौरी ग्रामसभा क़े सूबेदार पुरवा क़े चार बच्चे चौरी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने जा रहे थे, तभी गोंड़ा से लखनऊ की ओर जा रही कार ने तेज रफ्तार 4 पहिया वाहन ने बच्चों को टक्कर मार दी। बच्चों को रौंदते हुए कार चालक गाड़ी सहित फरार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कार दिल्ली के नंबर की बताई जा रही है। मौके पर कार की नंबर प्लेट टूटी पड़ी मिली है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

गोंड़ा से लखनऊ की ओर जा रही कार ने स्कूल जाते समय चार बच्चों को कार ने रौंद दिया। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर 3 बच्चों की मौत हो गई, एक गंभीर हालत में घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले बच्चों में दो सगी बहनें और एक लड़का है। हादसे में एक बच्ची गंभीर रूप से हुई घायल हुई है। सूचना पर पहुंची कर्नलगंज थाने की पुलिस नें तीन बच्चों के शवों को लेकर पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया है।

राम नगरी में दीपोत्सव की तैयारियां हुई तेज… शामिल होंगे पीएम मोदी

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में एक बार फिर छठे दीपोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।अयोध्या कमिश्नर और दीपोत्सव के नोडल अधिकारी अवध विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर ने राम की पैड़ी का निरीक्षण कर के जो भी कमी है. उसको पूरा करने के लिए निर्देशित कर रहे हैं।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

आपको बता दें कि इस बार दीपोत्सव में 17 लाख दीपक जलाने की तैयारी है। 15 लाख से ज्यादा दीपक राम की पैड़ी पर पहुंच गए हैं।और बाती तेल भी पहुंचा है दीपोत्सव स्थल पर पहुंच गया है।कुम्हारों के साथ साथ कई संस्थाओं को भी दीपक बनाने का कार्य शुरू है।राम की पैड़ी पर बनाए जा रहा है स्टेज।राम कथा पार्क में भी तैयारियां जोरों पर चल रही है।1हफ्ते से कम का समय बचा है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

दीपोत्सव के लिए।विदेश समेत देश के विशिष्ट मेहमान भी होंगे दीपोत्सव में शामिल।15 लाख दीपक जलाकर कीर्तिमान स्थापित करने का प्रयास करेगा अवध विश्वविद्यालय। 17 लाख दीपक जलाए जाएंगे राम की पैड़ी के घाटों पर।अवध विश्वविद्यालय के 22000 वॉलिंटियर राम की पैड़ी पर जलाएंगे 17 लाख दीपक।अयोध्या एक बार फिर त्रेता युग की तरह सज धज कर तैयार हो रही है। दीपोत्सव के दिन दुल्हन की तरह दिखेगी राम नगरी अयोध्या।

गांधीनगर में राजनाथ सिंह ने अफ्रीकी समकक्षों के साथ की द्विपक्षीय वार्ता…

DESK:  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को अफ्रीका के अपने विभिन्न समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जो गांधीनगर में भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता और डिफेंस एक्सपो में भाग ले रहे हैं. राजनाथ सिंह ने अपने समकक्ष मेजर जनरल हाना औलद सिदी (मॉरिटानिया), रमेओक्स-क्लाउड बिरौ (मध्य अफ्रीकी गणराज्य), सेरिंग मोडौ न्जी (द गाम्बिया), डोमिनिक अडुना बिंगब नितिवुल (घाना), डॉ. अब्राहम बेले (इथियोपिया) और जेनाइन से मुलाकात की.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

जारी किया जायेगा संयुक्त घोषणापत्र
तातियाना सैंटोस लेलिस (काबो वर्डे) और पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग का विस्तार करने के लिए रास्ते की पहचान करने पर जोर देने के साथ रक्षा सहयोग के पूरे स्पेक्ट्रम पर चर्चा की. रक्षा मंत्री मंगलवार को गांधीनगर में भारत-अफ्रीका रक्षा वार्ता (आईएडीडी) की मेजबानी करेंगे. बैठक के दौरान भारत और अफ्रीकी देशों के बीच रक्षा सहयोग के मुद्दों पर चर्चा होगी और बातचीत के बाद एक संयुक्त घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा.

मुंबई: रेलवे स्टेशन पर महिला को जबरन किस कर रहा था युवक, GRP ने किया गिरफ्तार

मुंबई:  रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से सफर करने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला गोरेगांव रेलवे स्टेशन का है. यहां एक महिला के साथ खुलेआम छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. हालांकि रेलवे पुलिस ने महिला के साथ बदतमीजी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछ पहुचा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

आरोपी ने महिला को किस करने की कोशिश की थी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी 27 साल का युवक है. उसने रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ छेड़छाड़ तो की ही थी वहीं उसने पीड़िता को जबरन किस करने की भी कोशिश की थी. अचानक घटी इस घटना से पीड़ित महिला भी घबरा गई और चिल्लाने लगी. जिसके बाद,मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने पीड़ित महिला को बचाया और आरोपी को पकड़ कर प्लेटफ़ॉर्म पर खड़े जीआरपी के कर्मचारियों के हवाले कर दिया.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

कोर्ट ने आरोपी को जीआरपी की कस्टडी में भेजा
वहीं बोरीवली जीआरपी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहा कोर्ट ने 2 दिनो के लिए बोरीवली जीआरपी की कस्टडी में भेज दिया है. वैसे ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मुंबई लोकल ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहे हैं. हाल ही मेंजोगेश्वरी रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन के फर्स्ट क्लास कम्पार्टमेंट में अकेले यात्रा कर रही एक 25 वर्षीय वकील के साथ छेड़छाड का मामला सामने आय़ा था. आरोपी अंधेरी स्टेशन से महिलाओं के लिए रिजर्व फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में चढ़ा था. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता को शारीरिक तौर पर उत्पीड़न किया था. पीड़िता ने ट्विटर पर भी अपनी आपबीती शेयर की थी. जिसके बाद जीआरपी ने कारर्वाई करते हुए चार टीमों का गठन किया था और 43 वर्षीय आरोपी बिहारीलाल यादव को महालक्ष्मी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया था. आरोपी का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड भी मिला है.

19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म…

 महोबा संवाददाता ओपेन्द्र गोस्वामी. उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक 19 वर्षीय युवती के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि युवती को बंधक बनाकर उसके साथ कथित गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं. परिवार को पीड़िता गांव के सुनसान इलाके में अचेत अवस्था में मिली थी. पीड़िता के भाई ने एक नामजद आरोपी समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर देखकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय पीड़िता गांव में एक किराने की दुकान पर सामान लेने गई थी, लेकिन पीड़िता काफी देर बाद भी अपने घर वापस नहीं लौटी. परिवार वालों ने उसे खोजना शुरू किया. बताया जा रहा है कि जब अपनी बहन को खोजता हुआ उसका भाई गांव के बाहर बनी पानी की टंकी पर पहुंचा तो देखा कि गांव का ही एक युवक उसे देखते ही वहां से भाग खड़ा हुआ. वहां जाने पर पीड़िता अचेत अवस्था में मिली. पीड़िता के होश में आने के बाद पीड़िता ने घटना के बारे में जानकारी दी.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

मामले के सामने आने के बाद महोबा जिला पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर स्थानीय थाने में गैंग रेप का केस दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है. पुलिस ने बताया है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.