नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के पॉल ने आज हरियाणा, आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, गोआ, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिव से बात की है।
बता दें कि इन राज्यो में हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी गई है। इन आठ राज्यों में कोरोना के मामलों की समीक्षा भी गई है। इन राज्यों को निगरानी को बढ़ाने, कंटेनमेंट जोन बनाने और टेस्ट बढ़ाने को कहा गया है।
इसके अलावा दिल्ली के नौ जिलों, हरियाणा के 15 जिलों, आंध्र प्रदेश के 10, ओडिशा के 10, हिमाचल प्रदेश के 9, उत्तराखंड के 7 और गोआ के 1 जिले में टेस्ट में गिरावट देखी गई है। इन राज्यों में आरटीपीसीआर टेस्ट को बढ़ाने के लिए बोला गया है। इन जिलों में टीकाकरण अभियान को तेज कर मिशन मोड़ में चलाने को कहा गया है।