नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश के पहले खिलौना मेले का आयोजन करेगी। ये मेला 27 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चलेगा। महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संयुक्त रूप से आज नई दिल्ली में द इंडिया टॉय फेयर- 2021 वेबसाइट की शुरूआत की।
इस मौके पर स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने, देश में खिलौना उत्पाद उद्योग को सुदृढ बनाने और बच्चों को एक-दूसरे से जोडने के उद्देश्य से सरकार ने पिछले महीने पहले टॉयकेथॉन का आयोजन किया था। हस्तनिर्मित खिलौने के क्षेत्र में चार हजार उद्यम देश में मौजूद हैं।