जौनपुर/मछलीशहर। चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष समारोह के तहत जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके स्वजनों को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ राजन रॉय की अध्यक्षता में करौरा गाँव के स्वंतत्रता संग्राम सेनानी भुल्लर सिंह की पत्नी प्रभु देवी और गोधुपुर गाँव के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नंद किशोर तिवारी की पत्नी नन्हा देवी को पुष्प गुच्छ व जिलाधिकारी के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ों की संख्या में छात्रों, महिलाओं पुष्प वर्षा कर दोनों सेनानी पत्नियों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में ही देश भक्ति गीतों के द्वारा चौरा चौरी के शहीदों को याद किया गया। इस कार्यक्रम में बीडीओ के अलावा एडीओ पंचायत राम निहोर, मछलीशहर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रोहित यादव, कोरमलपुर के ग्राम प्रधान राम सहाय यादव, सेक्रेटरी विनय शुक्ला, सुशील उपाध्याय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।