चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आज से होगा आगाज, विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का आज से विशाल तौर पर आगाज होगा। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महोत्सव का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे साथ ही डाक टिकट भी जारी करेंगे। बताते चलें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री बुधवार को गोरखपुर पहुंचे। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी वर्चुअली जुड़ेंगी। चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव पूरे साल चलेगा। हर दिन अलग-अलग दिन कार्यक्रम आयोजित होंगे।

बताते चलें चौरी चौरा घटना के 100 साल पूरे होने के अवसर पर साल भर तक गोरखपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजीत होंगे। चौरीचौरा शहीदों के सम्मान में यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। यह समारोह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला मौका है जब समूचा प्रदेश शहीदों को सम्मान देने के लिए एक साथ आगे बढ़ा है। महोत्सव की तैयारियां बुधवार देर रात तक पूरी कर ली गईं। पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी व प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम देर रात तक शहीद स्थल पर डटे रहे।

समारोह से पहले सारी तैयारियों की समीक्षा की गई है। कमिश्नर के मुताबिक बुधवार को सुबह 8:30 बजे विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के बच्चे और लोक कलाकार चौरीचौरा शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी निकालेंगे। शाम को पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रधुन का वादन होगा। शाम छह बजे चौरीचौरा समेत जिले के सभी शहीद स्थलों को दीपों से रोशन किया जाएगा। शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *