नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के चेन्नई स्थित कार्यालय का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय में सचिव राजेश वर्मा, सीसीआई के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सीसीआई सदस्य डॉ. संगीता वर्मा और बी.एस बिश्नोई, सीसीआई सचिव एस.घोष दस्तीदार और सीसीआई के अधिकारी शामिल हुए।
सीसीआई के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि चेन्नई में क्षेत्रीय कार्यालय की स्थापना सीसीआई की क्षेत्रीय मौजूदगी को मजबूत बनाने और अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन देने का काम करेगी।
बता दें कि सीसीआई का चेन्नई कार्यालय, दिल्ली कार्यालय के साथ समन्वय में प्रवर्तन, जांच और सहायक कार्यों को सुविधाजनक बनाने वाले कार्यालय के रूप में काम करेगा। यह क्षेत्रीय कार्यालय तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी व लक्षद्वीप संघ शासित क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीसीआई के प्रयासों को लेकर संतोष व्यक्त किया और आर्थिक वृद्धि व विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों में सुविधाप्रदाता बनने पर जोर दिया।