नई दिल्ली। कोरोना के रोजाना हो रही बढ़ोत्तरी को देख दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में एक बार फिर से सभी स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में इसको लेकर कहा कि, “कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के ऐसे हालात हैं कि, एम्स के 35 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। गौरतलब है कि इन सभी डॉक्टरों ने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई थी, लेकिन इसके बाद भी ये सभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 9, 2021