हरिद्वार। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार पहुंचकर कुंभ मेले के लिए हो रहे निर्माण कार्यों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री कुंभ कार्यो की रफ्तार से संतुष्ट नज़र आए। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेले के लिए चल रहे अधूरे निर्माण कार्यो को 15 फरवरी तक पूरा करने की उम्मीद जताई। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने इस दौरान साफ स्वच्छ और बेदाग हरिद्वार कुंभ के आयोजन का दावा किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ के लगभग सभी कार्य पूरे होने वाले हैं। एक, दो कार्य अभी अधूरे हैं जो 15 फरवरी तक पूरे हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराई जा रही है। हरिद्वार कुंभ की विधिवत शुरुआत होगी और साफ और स्वच्छ कुंभ हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा।