उत्तराखंड. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे. काशीपुर में उन्होंने हिंदू राष्ट्र शक्ति के द्वारा द्वितीय भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम- 2022 “एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित” नामक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. आपको बताते चलें कि दीपों के पर्व दीपावली के पावन मौके पर हिंदू राष्ट्र शक्ति के द्वारा बीते वर्ष से भी भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इसके तहत शनिवार को काशीपुर के बाजपुर रोड पर स्थित द्रोणासागर परिसर में द्वितीय भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम- 2022 “एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. हेलीपैड पर ही मुख्यमंत्री धामी का पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया जिसके बाद मुख्यमंत्री कुंडेश्वरी रोड स्थित मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया.
उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्रोणासागर अतीत कार्यक्रम स्थल पहुंचे. मंच पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया.यहां मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत दीप प्रज्वलित किया और मंच से अपने संबोधन की शुरुआत जय श्री राम के उद्घोष से की.