DESK: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सदन में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला. वही अखिलेश ने प्रदेश के कानून व्यवस्था को कहा की वो पूरी तहर से फेल. इस दौरान सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही. दोषियों को सख्त सजा मिलेगी. सीएम योगी ने कहा कि सपा अपराधियों को अपने घर में रखती है. और वही माफियाओं के गले में हार पहनाती है सपा.
सीएम हमलावर होते हुए कहते हैं कि सपा के लोग माफियाओं के सरपरस्त हैं. अपराध के अलावा इन लोगों ने कुछ नहीं किया. सीएम योगी ने कहा कि माफियाओं को मैं मिट्टी में मिला दूंगा. उन्होंने ने कहा कि जिस माफिया का नाम आ रहा है वह सपा के सहयोग से MP और MLA भी बना चुका है.
सीएम के मिट्टी में मिला देने वाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादन ने आपत्ति जताई. इस दौरान सीएम योगी और अखिलेश यादव के बीच जमकर नोकझोंक हुई. सीएम ने कहा कि चोरी और सीनाजोरी साथ-साथ नहीं चलेगी. इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दिनदहाड़े गोली चली, बम फेंके जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि हम चाहते हैं माफिया पर कार्रवाई हो.