भदोही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बृहस्पतिवार को भदोही में 199.40 करोड़ की 16 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल योजनाओं के 750 लाभार्थियों को लाभान्वित भी किए।
#UttarPradesh: सीएम योगी ने भदेही में 197.21 करोड़ रुपये की लागत से बने कॉर्पोरेट एक्सपो मार्ट का किया लोकार्पण#YogiAdityanath @myogiadityanath pic.twitter.com/FKUQvgtR56
— Aaryaa News / आर्या न्यूज (@NewsAaryaa) December 31, 2020
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हस्तशिल्पियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मोदी ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना दी है। ओडीओपी की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बनारस की साड़ी और भदोही की कालीन को ओडीओपी में स्थान दिया गया है। प्रदेश के हर जिले के पास अपनी विशिष्ट पहचान है।
भदोही जैसा हुनर किसी जिले में नहीं है। कौशाम्बी का अमरूद, चंदौली का काला चावल ने दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। इन विशिष्ट उत्पादों के लिये हम बाजार देने के लिए आये हैं। विकास की प्रक्रिया का हिस्सा बनाने के लिए ही भदोही में 200 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास किया गया है। सीएम योगी ने कहा कि 4000 करोड़ का निर्यात प्रति वर्ष सिर्फ भदोही से होता है।