यूपी दिवस पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, अब प्रदेश सरकार मुफ्त में कराएगी सिविल सेवा की कोचिंग
18 मंडल मुख्यालयों पर बसंत पंचमी के दिन से 'अभ्युदय' के नाम से खोले जाएंगे सरकारी कोचिंग सेंटर
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी दिवस पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर बसंत पंचमी के दिन से अभ्युदय के नाम से सरकारी कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे, जहां प्रशासनिक व रक्षा सेवाओं, मेडिकल व इंजीनियरिंग से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को मुफ्त में कोचिंग दी जाएगी।
इस कोचिंग में ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल और लेक्चर उपलब्ध होने के साथ ही ऑफलाइन क्लास में आईएएस और पीसीएस परीक्षा के लिए प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस, आईएफएस का पीसीएस अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा। जबकि एनडीए और सीडीएस की परीक्षा के लिए प्राचार्य, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल द्वारा गाइडेंस मिलेगी। नीट और जेईई के लिए अलग कक्षाएं चलेंगी। अधिकारियों के अलावा, विभिन्न विषयों के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ भी अतिथि व्याख्याता के तौर पर आमंत्रित किए जाएंगे।