दिल्ली में एक बार फिर ठंड का पारा बढ़ गया है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने के कारण निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। बता दें, दिल्ली के साथ-साथ चंडीगढ़, अहमदाबाद, अंबाला, देहरादून और करनाल के साथ अन्य शहरों में भी ठंड बढ़ी।
मौसम विभाग के मुताबिक शिमला में सोमवार रात का न्यूनतम तापमान 11.5, अहमदाबाद में 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। इतना ही नहीं उत्तराखंड के देहरादून में 8.5, चंडीगढ़ में 9.6 और राजस्थान के जयपुर में 11.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।
बता दें, दिल्ली में आने वाले दिनों में दिन के तापमान में वृद्धि होने के साथ-साथ बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, बुधवार सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया जिसके कारण दिन में ठंड तो होगी मगर आसमान साफ रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को देश की राजधानी का न्यूनतम तापमान 7.8 व अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन के समय तापमान में वृद्धि होने व धूप निकलने की वजह से हल्की गर्मी भी महसूस की गई। हालांकि, शाम को लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे है।