फरवरी के आखिरी हफ्ते में आम लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
डिप्टी सीएमओ डॉ. एमके सिंह बताते हैं कि 18 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगने के बाद आम लोगों को टीका लगेगा। इसमें 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया जाएगा। इनकी सूची तैयार की जा रही है।
लखनऊ। कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण फरवरी के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा। इस बार आम लोगों को टीका लगेगा। इसमें 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल होंगे। स्वास्थ्य विभाग इन लोगों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इनकी संख्या लाखों में होने की वजह से टीकाकरण में दो से तीन माह का समय लग सकता है।
डिप्टी सीएमओ डॉ. एमके सिंह बताते हैं कि 18 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगने के बाद आम लोगों को टीका लगेगा। इसमें 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया जाएगा। इनकी सूची तैयार की जा रही है।
पहले चरण के टीकाकरण में 51 स्वास्थ्य कर्मियों के मुकाबले सिर्फ 32 हजार ने ही टीकाकरण कराया है। दूसरे चरण के पहले दिन का टीकाकरण पांच फरवरी को खत्म हो चुका है। इसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लग रहा है।
फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरा चक्र 11, तीसरा 12 व चौथा एवं आखिरी चक्र 18 फरवरी को चलाया जाएगा। इस दौरान 46 हजार फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगना है। इस हिसाब से अगले तीन चक्रों में रोजाना करीब 15-15 हजार फ्रंटलाइन वर्करों के टीका लगना है। दूसरे चरण के पहले दिन करीब 64 फीसदी ने टीकाकरण कराया है।