प्रयागराज। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बृहस्पतिवार को प्रयागराज पहुंचीं। यहां उन्होंने मौनी अमावस्या के मौके पर संगम में डुबकी लगाई। वह सबसे पहले आनंद भवन गईं। वहां करीब एक घंटे का वक्त गुजारने के बाद प्रियंका संगम तट पहुंची। आनंद भवन से वह नैनी ओवरब्रिज होते हुए अरैल घाट पहुंचीं।
वहां नाव से बीचोबीच जाकर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। नाव से ही उन्होंने माघ मेला क्षेत्र में प्रवेश किया। प्रयागराज पहुंचने पर प्रियंका गांधी की आगवानी वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने की।
प्रमोद तिवारी ने एयरपोर्ट पर प्रियंका गांधी का स्वागत बुके भेंटकर किया। प्रयागराज पहुंचते ही प्रियंका का काफिला एयरपोर्ट से आनंद भवन के लिए रवाना हो गया। वह झलवा से राजरूपपुर होते हुए एजी ऑफिस चौराहा फिर धोबी घाट चौराहा और बालसन होते हुए आनंद भवन पहुंचीं। उनके स्वागत में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में सैकड़ों छात्र वहां पहले से मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से वहां काफी चाक चौबंद व्यवस्था रही।