कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओँ ने मृतक के घर पहुंच कर व्यक्त की शोक संवेदना
बदलापुर तहसील क्षेत्र के पूरा गंभीरशाहपुर(सुलेमपुर) गांव में धारदार हथियार से सोते समय व्यक्ति की गला काटकर की गयी हत्या किये जाने संबन्धी
जौनपुर: बदलापुर तहसील क्षेत्र के पूरा गंभीरशाहपुर(सुलेमपुर) गांव में धारदार हथियार से सोते समय व्यक्ति की गला काटकर की गयी हत्या किये जाने संबन्धी घटनाओं में वस्तुस्थित की जानकारी प्राप्त करने हेतु उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्वमंत्री के निर्देश पर बदलापुर कांग्रेस कमेटी व जिला मुख्यालय के
पदाधिकारियों व कार्य कर्ताओं ने मृतक ओम प्रकाश मिश्र के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की.
इस दौरान पूर्व विधायक नदीम जावेद ने मृतक के परिवारी जनों को ढाढ़स बधाते हुये कहाकि इस दुःख की घड़ी में हम एवं हमारी पार्टी आपके साथ हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विचार विभाग महासचिव जयशंकर दुबे ने कहा कि इस तरह की निर्मम हत्या दिल को झक-झोर देने. वाले अपराधों की श्रेणी में आता है। जिस पर अंकुश लगाने में प्रदेश सरकार विफल है।मीरा रामचंद्र पाण्डेय ने कहा कि इस जघन्य अपराध पर कांग्रेस कमेटी प्रशासन से मिलकर बात करेगी। मौक़े पर कांग्रेस के सत्यवीर सिंह, मीरा रामचंद्र पाण्डेय, बदलापुर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू ब्लाक उपाध्यक्ष मुंशी रजा, शार्दुल सम्राट बबलू गुप्ता, तिलक धारी निषाद विवेक यादव आदि रहे।