कोरोना का कहर : यूपी में अब 6 मई सुबह 7 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। यूपी सरकार ने राज्य में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगाया गया आंशिक ‘कोरोना कर्फ्यू’ 6 मई को सुबह 7 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 30983 नए मामले सामने आए हैं, जबकि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 290 लोगों की मौत हुई है। अभी तक राज्य में शुक्रवार शाम से मंगलवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू था, जिसमें अब दो दिनों का इजाफा कर दिया गया है। अब कोरोना कर्फ्यू 6 मई की सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *