वैक्सीन को लेकर तमाम अफवाहों पर लगी रोक, AIIMS के डॉ गुलेरिया ने दिए वैक्सीन से जुड़े सवालों के जवाब

नई दिल्ली। देश में वैस्सीनेशन का काम शुरु हो चुका है। दिल्ली के एस्म में डॉ. गुलेरिया ने सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की डोज ली। वैक्सीन लेने के बाद डॉक्टर गुलेरिया ने वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों और अफवाहों पर विराम लगाते हुए सभी सवालों के जवाब दिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उनका जवाब देने के लिए तीन वीडियो जारी किए।

डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि शुरुआत में सभी लोगों को कोविड वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने कहा है कि सरकार ने रिस्क फैक्टर के हिसाब से टीकाकरण की प्राथमिकताएं तय की हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः देश में शुरु हुआ वैक्सीनेशन का कार्यक्रम, AIIMS के डायरेक्टर गुलेरिया ने लगवाया कोरोना का टीक

एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर गुलेरिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उन सवालों को जवाए दिए हैं, जिसको लेकर लोगों के मन में भ्रम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच उनका जवाब देने के लिए तीन वीडियो जारी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *