नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े और राजधानी दिल्ली में बने सबसे बड़े अस्पताल एम्स में बुधवार को एक दिवसीय भव्य मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे तक चलेगा। आज सुबह से ही CRPF, ITBP, SSB, NDRF और पैरामिलिट्री फोर्स के हजारों जवानों ब्लड डोनेट किया।
इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड डोनेट करने वाले सेना के जवानों और आम लोगों को एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया सर्टिफिकेट दिए। साथ ही डॉ. गुलेरिया ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और हमें जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए।