किसान दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर रैली करने को लेकर किसान अपनी मांग पर अड़े हुए है। साथ ही कई राज्यों से भी किसान रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली कूच कर रहे है। ऐसे में आज सिंघु बॉर्डर पर पंजाब किसान संघर्ष कमेटी के नेता सतनाम सिंह पन्नू ने कहा है कि कई किसान गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया की किसान दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर जरूर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे ही, दिल्ली पुलिस इसके लिए अनुमति दे या नहीं तो वही दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की तरफ से किसानों को सेंट्रल दिल्ली में ट्रैक्टर परेड की इजाजत नहीं दी जाएगी। हालांकी दिल्ली पुलिस को किसानों द्वारा दिए जाने वाले रुट मैप दे दिया गया है। इसके बाद किसानों और पुलिस की फाइनल मीटिंग की जाएगी। किसानों को ट्रैक्टर परेड के लिए लिखित में रूट देना होगा। किसान गणतंत्र दिवस परेड के बाद ही अपनी ट्रैक्टर परेड निकाल सकेंगे।
https://youtu.be/uVL91Np7Mcc