Batla House Encounter Case : आरिज खान दोषी करार, 15 मार्च को होगा सजा ऐलान
मूलरूप से आजमगढ़ का रहने वाला है आतंकी आरिज खान
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के 13 साल पुराने बाटला हाउस एनकाउंटर केस में दिल्ली की कोर्ट ने आज यानी सोमवार को आतंकी आरिज को दोषी करार दिया। अब 15 मार्च को आरिज की सजा का ऐलान होगा। आरिज खान पर 13 सितंबर 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर के अलावा दिल्ली, अहमदाबाद, यूपी और जयपुर में हुए धमाकों में शामिल होने का आरोप है। आरिज खान मूलरूप से आजमगढ़ का रहने वाला है।
बता दें कि 19 सितंबर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर इलाके के बटला हाउस में इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकियों से दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो संदिग्ध आतंकवादी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद पुलिस के हाथों मारे गए थे। इस मुठभेड़ में दो अन्य संदिग्ध सैफ मोहम्मद और आरिज़ खान भागने में कामयाब हो गए, जबकि एक और आरोपी ज़ीशान को गिरफ्तार कर लिया गया था।
आरिज खान को दिल्ली पुलिस ने साल 2018 में गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक मुजाहिद्दीन का आतंकी आरिज खान घटनास्थल पर मौजूद था। लेकिन उसके बाद से ही वो फरार हो गया था। बाद में आरिज खान को भारत-नेपाल सीमा के पास से फरवरी 2018 में गिरफ्तार किया गया था।