नई दिल्ली। रोहिणी सेक्टर-16 पीडब्ल्यूडी कार्यालय के खाली ग्राउंड में रविवार को अचानक आग लग गई। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।
बता दें कि रविवार का दिन होने की कारण ऑफिस में कोई स्टाफ मौजूद नहीं है, लेकिन ऐतिहातत के तौर पर कैट्स एंबुलेंस और पीसीआर समेत दमकल की गाड़ियां हालात को काबू करने में जुटी हुई है। आशंका है कि आग किसी शरारती तत्व ने लगाई है।
रिपोर्ट- जसवंत गोयल दिल्ली