DESK : दिल्ली सरकार ने शराब दुकानों के लाइसेंस को 30 सितंबर तक एक्सटेंशन कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दरअसल, दिल्ली में शराब की 468 निजी दुकानें 31 जुलाई को लाइसेंस की समाप्ति के बाद सोमवार से बंद होने वाली थीं, इसी के मद्देजनर दिल्ली सरकार ने निजी शराब की दुकानों को सितंबर तक खोलने की अनुमति दे दी है। हालांकि, उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद ही आबकारी विभाग के आदेश से शराब की दुकानें खुलेंगी।
ऐसे में दिल्ली सरकार ने L-3/33 लाइसेंस वाली शराब दुकानों को दो महीने का एक्सटेंशन दिया है, यानि दिल्ली में अगले दो महीने तक देसी शराब वाली प्राइवेट दुकानें खुली रहेंगीं।
इससे पहले शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मौजूदा विवाद के बीच दिल्ली फिर से नवंबर 2021 से पहले वाली पॉलिसी ही लागू करेगी यानि दिल्ली में सरकारी शराब के ठेके फिर से चलेंगे और प्राइवेट ठेके बंद हो जाएंगे। लेकिन ऐसा करने के लिए एक कैबिनेट आदेश की जरूरत होगी।