नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने स्कूल जाने वाले छात्रों लिए आज बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए 8वीं कक्षा तक के छात्रों को स्कूल बुलाने पर रोक लगा दी गई है। शिक्षा निदेशालय ने आज यानी बृहस्पतिवार को अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली में स्कूलों के किसी भी कक्षा के विद्यार्थी को अगले आदेश तक नए अकादमिक सत्र में ना बुलाया जाए।
It is again clarified that students of any class should not be called physically in school for the Academic session 2021-22 till further orders. However, teaching-learning activities may be commenced from April 1: Delhi Education Department
— ANI (@ANI) April 1, 2021