नई दिल्ली। दिल्ली में लगातार बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। इस दौरान पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन लिफ्टरों के पास से एक चाकू, बाइक और लूटी हुई स्कूटी बरामद किया है। इन लुटेरों की पहचान अगरुद्दीन और आसिफ के रूप में हुई है।
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि इलाके में लगातार बढ़ते स्पीड क्राइम को रोकने के लिए जिले में अलग-अलग जगहों पर एक टीम गठित करके पुलिस काम कर रही थी। कई संदिग्ध जगहों पर पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई थी। इसी कड़ी में पुलिस को जानकारी मिली कि दो बदमाश अवैध हथियार के साथ बाइक पर घूम रहे हैं और स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।
जानकारी के आधार पर पुलिस जेजे कॉलोनी मछली मंडी के पास पहुंची। पुलिस ने दोनों बदमाशों को देखा तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन तभी बदमाश यू-टर्न ले कर के वहां से भागने लगे। तेज तरार पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और आखिरकार बदमाशों को धर दबोचा जिनकी पहचान असरूद्दीन और काशिफ के रूप में हुई है।