नई दिल्ली। एक लंबे अरसे बाद अब स्कूल खुल गए है तो वहीं दिल्ली में नए सत्र के दाखिले का समय भी शुरू हो चुका है। नर्सरी क्लास में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होना का एक लंबे समय से अभिभावकों को इंतजार था। बता दें कि दिल्ली में दाखिले की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हो जायेगी।
दरअसल, 18 फरवरी से दाखिले की प्रक्रिया शुरु होने से अभिभावक बहुत खुश हैं। 5 मार्च से आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी। शिक्षा निर्देशालय के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2021 -22 में 1700 निजी स्कूल में करीब दो लाख सीटों पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 फरवरी से 4 मार्च तक जारी होगा। बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को नर्सरी एडमिशन की घोषणा की।
गौरतलब है कि सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के बाद एडमिश्न के लिए 25 रूपये फॉर्म फीस वसूले जायेंगे।