Top Newsदिल्ली
दिल्ली :औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ATM पर चोरों ने बोला धावा, लाखों रुपये लेकर हुए फरार
दिल्ली में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी बीच ओखला औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एटीएम से लाखों रुपये चोरी कर चोर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाना क्षेत्र के तेहखण्ड इलाके में स्थित एचडीएफसी के एटीएम पर चोरों ने धावा बोला दिया और एटीएम को काटकर उसमें रखे लाखों रुपये लेकर फरार हो गए. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.
तेहखण्ड इलाके में स्थित एचडीएफसी के एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है और एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे लाखों रुपये को लेकर फरार हो गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार को एटीएम में पैसे डाले गए थे और रविवार सुबह 4:00 बजे लोगों ने देखा कि एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. वहीं चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद ना हो इसके लिए चोरों ने ब्लैक स्प्रे सीसीटीवी कैमरे पर मार दिया है.