देवरिया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान ने बृहस्पतिवार को नवसृजित बरियारपुर थाने का उद्घाटन किया। जिले में अब कुल पुलिस थानों की संख्या 21 हो गई है।
इस मौके पर राज्य मंत्री श्री राम चौहान ने कहा कि नये थाने के चलते इस इलाके के पीड़ितों को लाभ मिलने का साथ ही अपराध पर भी आसानी ने नियंत्रण लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह थाना मॉडल थाना के रूप में विकसित होगा। उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डॉ.श्रीपति मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्य पाल सांसद डॉ. रमा पति त्रिपाठी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-संदीप कुमार