मध्य प्रदेश

अच्छी बारिश के लिए ढोल नगाड़ों के साथ गधा गधी का कराया विवाह

मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में अनोखी परम्पराओं का रिवाज प्रचलन में है ऐसी ही अजब गजब परम्परा छतरपुर में देखने को मिली जहां अच्छी बारिश की मनोकामना

Madhya Pradesh के बुंदेलखंड में अनोखी परम्पराओं का रिवाज प्रचलन में है ऐसी ही अजब गजब परम्परा छतरपुर में देखने को मिली जहां अच्छी बारिश की मनोकामना को लेकर आज छतरपुर के चौक बाजार में सर्व समाज के लोगों ने गदहा गदही का विवाह सम्पन्न कराया हम आपको बता दें कि गोवर्धन टाकीज से गदहा गदईया की बारात बड़ी धूमधाम से निकली गई जिसमें व्यापारी नेता समाजिक कार्यकर्ता हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया

इस अवसर पर गदहा को वर पक्ष और गदईया को वधु पक्ष बनाकर वर माला पहनाई गई लड्डू खिलाकर वर एवं वधू को सम्मानित किया गया इस दौरान बैंड बाजा की धुन पर बारातियों और घरातियों ने जमकर डांस किया हम आपको बता दें कि अच्छी बारिश को लेकर यह अनोखा विवाह बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ इस दौरान व्यापारी नेता लाल चंद लालवानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छतरपुर में अच्छी बारिश को लेकर आज गदहा गदही का विवाह सम्पन्न कराया गया

ऐसी मान्यता है कि इससे इंद्र देवता प्रसन्न होते हैं और क्षेत्र में अच्छी बारिश करते हैं वहीं दूसरी ओर समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल ने इस टोटके की तारीफ करते हुए कहा कि छतरपुर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर गदहा गदही का विवाह सम्पन्न कराया गया जिसमें सर्व समाज के लोग शामिल हुए कुल मिलाकर छतरपुर में यह अनोखा आयोजन चर्चा का विषय बना हुआ है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button