शिवपुरी कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनसुनवाई में डामरोन कला, तहसील करैरा निवासी खुश्बू परिहार ने प्रेम विवाह करने के कारण अपने मायके वालों से अपने पति और सास ससुर की सुरक्षा के लिए आवेदन देकर कलेक्टर से गुहार लगाई
➡️प्रेम विवाह करने के कारण मायके वालों से ससुराल वालों को जान का खतरा
➡️मायके वालों से अपने पति और सास ससुर की सुरक्षा के लिए आवेदन देकर कलेक्टर से गुहार लगाई
➡️ससुराल वाले माता पिता को जान से मारने की धमकी दे रहे, 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं#MadhyaPradesh #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/DGPdglpNW7— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 30, 2024
पीडित सौरभ नामदेव ने बताया कि हमने अपनी मर्जी से 3 अप्रैल 2024 को प्रेम विवाह किया था तब से ही मेरे ससुराल वाले मुझे और मेरे माता पिता को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और हमसे 5 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और हमारे घर पर कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत हमने दिनारा थाने में कई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद आज हमने जनसुनवाई में आवेदन दिया है।