बिछुआ में पहली ही तेज बारिश से गोनावाडी रोड़ स्थित नाले आया उफान पर, किसानों की फसल बर्बाद,
बिछुआ में पहली ही तेज बारिश से ही किसानों की खेत फसल बह गई। नगर में पहली तीन घण्टे तेज बारिश के कारण गोनावाडी रोड़ स्थित अंधियारी नाला उफा न में आ गया है.पुल से तीन -चार फुट ऊपर बारिश पानी बह रहा है. नाले में पानी की निकासी सही तरीके नहीं कारण नाले के आस पास लगभग 50 -60 एकड़ रकबे की फसल बर्बाद हो गई हैवहीं नाले में उफान के कारण चार घंटे तक स्कुल विधार्थी और राहगीर फंसे रहे.
आपकों बता दें इस पुलियां निर्माण चल रहा है। ठेकेदार के द्वारा निर्माण लापरवाही कारण किसानों फसल बर्बाद हो गई है।वहीं किसानों ने फसल बर्बादी के मुआवजा और ठेकेदार खिलाफ कार्रवाई मांग की है.