जम्मू-कश्मीर के हर परिवार को अब स्वास्थ्य बीमा का कवर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने आज सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस योजना का शुभारंभ किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को फ्री इंश्योरेंस कवर दिया जाएग। इस स्कीम में जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को पांच लाख रुपये का कैशलेस बीमा कवर मिलेगा। पीएम-जय स्कीम के तहत आने वाले अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी।
इस योजना का ऐलान करने के बाद प्रधानमंत्री ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे जम्मू-कश्मीर के दो लोगों से आयुष्मान योजना के बारे में सुनने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि जिनके लिए काम किया जाता है, उनसे संतोष के शब्द सुनने पर आशीर्वाद मिलता है। आज का दिन जम्मू-कश्मीर के लिए बहुत ऐतिहासिक है। आज प्रदेश के सभी लोगों को आयुष्मान का लाभ मिलने जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए यह कदम उठाता देख मुझे बहुत खुशी हो रही है।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों के लिए 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/GHo6Et9PFj
— BJP (@BJP4India) December 26, 2020
इसके अलावा हाल ही में हुए डीडीसी चुनाव में बाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, जिसके लिए पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों को बधाई देते हुए सुरक्षाबलों की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर को लोगों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मैं बधाई देता हूं।